scriptJalore Crime: किराणे की दुकान में गेहूं-दाल के साथ मिली ऐसी चीज, पुलिस के भी उड़ गए होश | 28.17 grams of smack, 14.91 grams of MD and 9.10 grams of stank seized in Jalore, three arrested | Patrika News
जालोर

Jalore Crime: किराणे की दुकान में गेहूं-दाल के साथ मिली ऐसी चीज, पुलिस के भी उड़ गए होश

सांचौर की बागोडा थाना पुलिस और पुलिस थाना चितलवाना व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर जूना चैनपूरा स्थित किराणे की दुकान से 28.17 ग्राम अवैध स्मैक व 14.91 ग्राम अवैध एमडी बरामद की

जालोरJan 15, 2025 / 01:48 pm

Rakesh Mishra

jalore crime news

पत्रिका फोटो

Jalore Crime News: राजस्थान के सांचौर की बागोडा थाना पुलिस और पुलिस थाना चितलवाना व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर जूना चैनपूरा स्थित किराणे की दुकान से 28.17 ग्राम अवैध स्मैक व 14.91 ग्राम अवैध एमडी बरामद की। वहीं चितलवाना पुलिस ने अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ 09.10 ग्राम स्टैंक (मॉर्फिन) जब्त कर मादक पदार्थ में परिवहन प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैपर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

स्मैक-एमडी मिली

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी सांचौर आवड़दान रतनू व सीओ रानीवाड़ा भवानीसिंह ईन्दा के सुपरविजन में बागोड़ा थानाधिकारी अरूण कुमार के नेतृत्व में टीम व डीएसटी टीम सांचौर ने मुखबिर की सूचना पर सरहद जूना चैनपुरा में आरोपी ईमामखां पुत्र रमजानखां मोयला मुसलमान, निवासी जूना चैनपुरा की दुकान में उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 28.17 ग्राम व एमडी 14.91 बरामद कर आरोपी ईमामखां को गिरफ्तार किया।

अवैध मॉर्फिन जब्त

वहीं दूसरी कार्रवाई एएसपी सांचौर आवड़दान रतनू व सीओ सांचौर जेठूसिह करनोत के सुपरविजन में चितलवाना के कार्यवाहक थानाधिकारी अमृतलाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठन कर सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान एनएच 88 पुलिस चौकी सिवाडा के आगे दौराने नाकाबंदी बोलेरो कैपर वाहन की चैकिंग की गई।
इस दौरान आरोपी भोमाराम पुत्र नवलाराम जाट, निवासी गिडा पुलिस थाना बाखासर, जिला बाड़मेर व पोकराराम पुत्र कानाराम जाट निवासी डिडावा पुलिस थाना बाखासर, जिला बाडमेर के कब्जे से अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ 09.10 ग्राम स्टैंक (मॉर्फिन) व अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैपर को जब्त किया कर आरोपी भोमाराम व पोकराराम को अवैध मादक पदार्थ स्मैक (मॉर्फिन) अपने कब्जे मे रखकर परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Jalore / Jalore Crime: किराणे की दुकान में गेहूं-दाल के साथ मिली ऐसी चीज, पुलिस के भी उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो