scriptसाल की सबसे बड़ी कार्रवाई: नाकाबंदी के दौरान पकड़ा टैंकर, 1100 किलो से अधिक डोडा पोस्त जब्त | 1162 KG Doda Post Seized : Doda Poppy Caught In Large Quantity | Patrika News
जालोर

साल की सबसे बड़ी कार्रवाई: नाकाबंदी के दौरान पकड़ा टैंकर, 1100 किलो से अधिक डोडा पोस्त जब्त

साल की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा अवैध डोडा पोस्त बरामद ( Doda Poppy Seized ) कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आहोर से बिशनगढ़ होते हुए डोडा ( Illegal Doda Poppy Seized ) को सायला की तरफ ले जा रहे थे। इस दौरान मांडवला टोल से आगे पुलिस द्वारा पकड़े ( Smuggling of Doda Post ) गए।

जालोरFeb 09, 2020 / 09:23 pm

abdul bari

1162 KG Doda Post Seized : Doda Poppy Caught In Large Quantity

1162 KG Doda Post Seized : Doda Poppy Caught In Large Quantity

जालोर.

जालोर पुलिस ने डोडा तस्करी के मामले में इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा अवैध डोडा पोस्त बरामद ( Doda Poppy Seized ) कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आहोर से बिशनगढ़ होते हुए डोडा ( Illegal Doda Poppy Seized ) को सायला की तरफ ले जा रहे थे। इस दौरान मांडवला टोल से आगे पुलिस द्वारा पकड़े ( Smuggling of Doda Post ) गए।
यह है पूरा मामला ( Jalore Crime News )

एसपी हिम्मत अभिलाष के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग के नेतृत्व में शनिवार देर रात को एसआई भैरुसिंह के साथ पुलिस जाब्ते ( Jalore Police ) ने नाकाबंदी के दौरान एक डीजल-पेट्रोल टैंकर से 75 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 1162 किलोग्राम डोडा बरामद किया। मामले में टैंकर चालक मेहबुब हुसैन निवासी मावली उदयपुर को गिरफ्तार किया। साथ ही इस टैंकर की एस्कोर्टिंग करते कार चालक अल्लारक्खा को भी दस्तयाब किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी मांडवला टोल से आगे पकड़े गए। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

बाड़मेर तक पहुंचना था डोडा ( Recovered Doda Post )

प्रारंभिक पूछताछ के सामने आया है कि डोडा ( Doda Post In Rajasthan ) चितौड़ से रवाना हुआ था, जो बाड़मेर तक पहुंचना था। जिसके बाद इसकी अलग अलग जगह सप्लाई होनी थी। मामले में पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस द्वारा यह भी अनुसंधान भी किया जा रहा है कि बाड़मेर में नशे के कारोबार से जुड़े और कौन लोग हैं।

पुलिस को छकाने की कोशिश

तस्करों ने पुलिस को छकाने के लिए हर संभव प्रयास किए। वहीं पेट्रोल-डीजल टैंकर को तस्करी में प्रयुक्त किया गया, ताकि पहले स्तर पर इसमें तस्करी का अनुमान नहीं लग सके, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Jalore / साल की सबसे बड़ी कार्रवाई: नाकाबंदी के दौरान पकड़ा टैंकर, 1100 किलो से अधिक डोडा पोस्त जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो