यूपी में जिन लोगों ने बॉलीवुड फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक देख ली है। उन लोगों ने बताया है कि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक) URI The Surgical Strike आगे भी लगातार कई हफ्तों तक शानदार कमाई करती हुई नजर आएगी।
लोगों का कहना है कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म 2016 में कश्मीर के उरी में सेना के कैम्प पर हुए आतंकी हमलों के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर आधारित है। बताते चलें कि आतंकी हमलों के बाद सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार ऑपरेशन चलाकर आतंकियों के शिविरों को नष्ट किया था।
बॉलीवुड एक्टर विक्की ने लगातार मारे चार हिट
बॉलीवुड में सक्सेसफुल अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी भूमिका बहुत ही अच्छे से निभाई है। उनकी पिछली चार फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा हिट हुई। इनमें पिछले साल रिलीज हुई राजी, मनमर्जियां और संजू शामिल है और चौथी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक है जो इसी साल 2019 में रिलीज हुई है।
सर्जिकल स्ट्राइक के आधार पर बनाई गई उरी मूवी
उरी – सर्जिकल स्ट्राइक, की कहानी उस समय की सर्जिकल स्ट्राइक के आधार पर बनाई गई है। जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बस पर अचानक हमला किया था जिसमें 19 जवान भी शहीद हुए थे। ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह किया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी मूवी में यह सब दिखाया गया हैl