उत्तर प्रदेश के जालौन में एक निजी स्कूल में बीती एक जुलाई को लड्डू गोपाल का दाखिला हुआ है। ये कोई आम बच्चा नहीं बल्कि वही भगवान कृष्ण हैं, जिन्होंने सारी सृष्टि को गीता का विराट ज्ञान दिया आज वो नन्हें बच्चों के साथ विद्यार्थी बने हैं। जालौन के इस स्कूल में कृष्ण बच्चों के साथ विद्यार्थी रूप में बैठे हैं। क्लास में भगवान कृष्ण के लिए अलग बेंच है और बकायदा माधव के नाम से उनकी अटेंडेंस भी ली जाती है। बच्चों के साथ अलग बेंच पर बैठकर पढ़ाई भी करते हैं।
बच्चे की तरह पालन पोषण