पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन का विवादित बयान- मायावती को कहा,मानसिक रूप से दिवालिया
प्रदीप जैन 27 साल यूपी बेहाल नाम से कांग्रेस द्वारा निकाली जाने वाली यात्रा की रूप रेखा बनाने जालौन आये थे। जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की।
जालौन. 27 साल से यूपी में सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 27 साल यूपी बेहाल नाम से यात्रा निकाल रही है। जिससे यूपी में कांग्रेस को फिर से सत्ता में बैठाया जा सके। इसी यात्रा की रूप रेखा बनाने के लिये बुन्देखंड जोनल के कांग्रेस कैम्पेनिंग के चेयरमैन पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन जालौन के उरई पहुंचे। जहाँ उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने मयावती और उनकी पार्टी पर हमला बोलते हुये कहा कि मायावती मानसिक रूप से दिवालिया हो गयी, इसी लिये वह उट-पटांग बोल रही हैं।
प्रदीप जैन 27 साल यूपी बेहाल नाम से कांग्रेस द्वारा निकाली जाने वाली यात्रा की रूप रेखा बनाने जालौन आये थे। जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिससे इस यात्रा को सफल बनाया जा सके। कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की।
उन्होंने कहा कि आगामी 8 अक्टूबर को जालौन में यह यात्रा आयेगी जो वाराणसी और लखनऊ से भी विशाल होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार में लगातार अपराध बढ रहा है और इसको केवल कांग्रेस पार्टी ही सही कर सकती है। यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी खुशहाल रहेंगे। चाहे किसान हो, मजदूर हो या फिर कर्मचारी हो। सभी कांग्रेस शासन में खुशहाल रहते हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लडेगी और छोटी-छोटी पार्टियाँ अगर शामिल होना चाहें तो उनका स्वागत है, लेकिन यह फैसला सिर्फ पार्टी हाईकमान का होगा।
जब उनसे पूछा गया कि सभी पार्टियाँ शीला दीक्षित के बारे में कह रही हैं कि जिन्होंने दिल्ली को बेहाल कर दिया वह क्या यूपी को चलायेंगी। जिस पर उन्होंने भाजपा, सपा और बसपा को आडे हाथों लेते हुये कहा कि इन पार्टियों के लोग अपना संतुलन खो बैठे हैं। शीला दीक्षित माँ समान हैं और कोई अपनी माँ को ऐसा बोल सकता है। उन्होंने कहा कि सभी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मायावती अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं और वह मानसिक दीवालियाँ हो गयी हैं। शीला दीक्षित ने सर्वाधिक विकास कराया है और यूपी में कांग्रेस पूर्ण बहुमत में सरकार बनायेगी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी श्याम सुन्दर, नगर अध्यक्ष, रेहान सिद्दीकी, उरई पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी, कालपी विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह सरसेला, युवा कांग्रेसी दीपांशु समाधिया सहित अन्य कांंग्रेसी मौजूद रहे।