ये भी पढ़ें- यूपी के सभी जेलों में कैदियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, आदेश हुआ जारी सभी लगवाएं टीकाः रामदुलैया रामदुलैया ने टीका लगवाने व अधिकारियों से सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने कांपते हुए हाथों को उठाया व सभी से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने साथ ही कहा कि उम्र चाहे कोई भी हो, हर एक इंसान को अपनी जिंदगी से प्रेम करना चाहिए व उसकी सुरक्षा करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- कोरोनाः पीएम मोदी ने यूपी को लेकर कही बड़ी बात, दिए यह निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिया यह बयान- अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ने इस मौके पर कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण हो रहा है। इसी के तहत गुरुवार को जालौन की निवासी रामदुलैया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में टीकाकरण किया गया है। उनकी उम्र 109 वर्ष है। वैक्सीनेशन कराने वाली वह सबसे उम्र दराज महिला बन गई हैं। प्रमिल ने आगे कहा कि सभी लोग आगे आकर टीका लगवाएं। यह बिल्कुल सुरक्षित हैं। रामदुलैया के परिजनों का कहना है कि उनकी उम्र 115 है, लेकिन सरकारी कागजों में उनकी उम्र 109 है।