समर सिंह को 14 दिन के लिए जेल भेजा, अब बिसरा रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
पीड़िता के दादा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता के दादा ने कोतवाली पुलिस को बताया “उसके भतीजे की शादी कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती से करीब पंद्रह साल पहले हुई थी। शादी के बाद दोनों के एक बेटा और एक बेटी हुई थी।आकांक्षा दुबे को लेकर समर सिंह ने खोले कई राज, अब इस रिपोर्ट से साफ होगी तस्वीर
टीबी से ग्रसित थी किशोरीपीडिता के दादा ने पुलिस को बताया “शादी के बाद से सुनील उसके भतीजे की पूर्व पत्नी और भतीजे के दोनों बच्चों के साथ गांव में रह रहा था। करीब दो माह पहले महिला की मौत हो जाने पर वह भतीजे की 12 वर्षीय बेटी और बेटे को अपने साथ ले आए थे।” दादा ने बताया कि 12 वर्षीय पोती टीबी की बीमारी से पीड़ित थी।
चालक की झपकी बनी भीषण हादसे की वजह, समय पर पहुंचती पुलिस तो बच जातीं छह जिंदगियां
डर के चलते नहीं बताई थी बातइसके चलते चार अप्रैल को उसे हैलट अस्पताल कानपुर में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान बेटी ने उसे बताया कि सौतेले पिता सुनील कुमार ने मां की मौत से कुछ दिन पहले उसके साथ दुष्कर्म किया। डर के मारे उसने किसी को यह बात नहीं बताई। मामले में सीओ कोंच शैलेंद्र कुमार वाजपेयी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।