scriptमारपीट के बाद युवक की मौत, जताया विरोध | Patrika News
जैसलमेर

मारपीट के बाद युवक की मौत, जताया विरोध

पोकरण कस्बे में गत छह दिन पूर्व एक युवक के साथ की गई मारपीट के बाद बुधवार की रात उसकी मौत हो जाने पर स्थानीय पुलिस थाने के आगे गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर विरोध जताया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

जैसलमेरOct 17, 2024 / 08:07 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण कस्बे में गत छह दिन पूर्व एक युवक के साथ की गई मारपीट के बाद बुधवार की रात उसकी मौत हो जाने पर स्थानीय पुलिस थाने के आगे गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर विरोध जताया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जानकारी के अनुसार गत 11 अक्टूबर की रात क्षेत्र के छायण द्वितीय हाल कस्बे के रामदेव कॉलोनी निवासी नरपतराम (35) पुत्र रेंवताराम भील के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। उसे 12 अक्टूबर को राजकीय अस्पताल में उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में बुधवार की रात करीब 11 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार को सुबह सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पोकरण पुलिस थाने के आगे एकत्रित हुए। सूचना पर दलित अधिकार अभियान कमेटी के सचिव गणपतराम गर्ग, सुरेश नागौरा, जिला परिषद सदस्य कानभारती, पूर्व सरपंच मनोहरसिंह छायण, तुलछाराम, डूंगरराम छायण सहित बड़ी संख्या में लोग भी यहां पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि मारपीट व घायल होने की सूचना एवं लिखित में शिकायत देने के बाद भी पुलिस की ओर से न तो मामला दर्ज किया गया, न ही कोई कार्रवाई की गई। जिससे परिजनों सहित ग्रामीणों में रोष है।

भाई ने मामला करवाया दर्ज

पुलिस के अनुसार छायण द्वितीय निवासी गंगाराम पुत्र रेंवताराम भील ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका बड़ा भाई नरपतराम पोकरण में रामदेव कॉलोनी में मजदूरी के लिए निवास करता है। इसी तरह 11 अक्टूबर रात करीब साढ़े 10 बजे नरपतराम अपने घर जा रहा था। इस दौरान रामदेव कॉलोनी निवासी मोतीलाल पुत्र देवीलाल वाल्मीकि, मोतीलाल के बहनोई नरेश पुत्र गोविंद वाल्मीकि ने नरपतराम का रास्ता रोका और मारपीट की। जिससे नरपतराम गंभीर घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर नरपतराम की पत्नी गुड्डीदेवी अपने पति को घर लेकर गई। अगले दिन 12 अक्टूबर को सूचना पर वह, उसके पिता रेंवताराम, मानाराम पोकरण आए और गुड्डी के साथ नरपतराम को राजकीय अस्पताल लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रैफर कर दिया। जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में बुधवार की रात करीब 11 बजे नरपतराम की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाप्रभारी बाबूराम की ओर से की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / मारपीट के बाद युवक की मौत, जताया विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो