जैसलमेर

सर्द मौसम में सफर करना है… इतना तो आपको झेलनी ही होगा

सर्दी के मौसम में खस्ताहाल रोडवेज बसों में सफर आसान नहीं हैं। अधिकांश बसों की खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं। ऐसे में सर्द हवाएं यात्रियों को ठिठुरा रही है।

जैसलमेरJan 17, 2025 / 09:18 pm

Deepak Vyas

सर्दी के मौसम में खस्ताहाल रोडवेज बसों में सफर आसान नहीं हैं। अधिकांश बसों की खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं। ऐसे में सर्द हवाएं यात्रियों को ठिठुरा रही है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गजन, बच्चों और मरीजों को होती है। जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज की फलौदी आगार की फलौदी वाया रामदेवरा पोकरण के बीच चलने वाली अधिकांश बसों की हालत बेहद खस्ताहाल है। तेज सर्दी लगातार बढ़ रही है, लेकिन फलौदी डिपो की रोडवेज बसों में यात्रियों की सर्दी से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। फलौदी डिपो से फलौदी वाया रामदेवरा होते हुए पोकरण आवागमन करने वाली अधिकांश बसों के शीशे गायब है या फिर बंद नहीं होते हैं। ऐसे में बस चलने पर तेज सर्द हवा यात्रियों को परेशान करती है। यात्रियों की मानें तो अधिकांश बसों की हालत खस्ता है।

बसों का फर्श तक टूटा हुआ

राजस्थान रोडवेज की फलोदी डिपो की खस्ताहाल बसों के भीतर फर्श तक टूटा होने की जानकारी भी सामने आ रही है। टूटे फर्श से भी सर्द हवा आने से यात्रियों को सफर में दोहरी परेशानी उठानी पड़ रही है। रोडवेज डिपो फलौदी के प्रबंधक चंद्रप्रकाश पालीवाल का कहना है कि डिपो की फलोदी से पोकरण के बीच चल रही किसी बस के शीशे और फर्श सही नहीं है तो उसे दुरुस्त करवा दिया जाएगा।

सर्द मौसम में सफर नहीं आसान

मैं रामदेवरा से फलौदी रोजाना रोडवेज बस में सफर करता हु। फलौदी से पोकरण के बीच रोजाना चलने वाली रोडवेज की बसों में अधिकांश की हालत बेहतर नहीं कही जा सकती। सर्दी के मौस में बसों में सफर करना बेहद परेशानी भरा है।

Hindi News / Jaisalmer / सर्द मौसम में सफर करना है… इतना तो आपको झेलनी ही होगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.