बसों का फर्श तक टूटा हुआ
राजस्थान रोडवेज की फलोदी डिपो की खस्ताहाल बसों के भीतर फर्श तक टूटा होने की जानकारी भी सामने आ रही है। टूटे फर्श से भी सर्द हवा आने से यात्रियों को सफर में दोहरी परेशानी उठानी पड़ रही है। रोडवेज डिपो फलौदी के प्रबंधक चंद्रप्रकाश पालीवाल का कहना है कि डिपो की फलोदी से पोकरण के बीच चल रही किसी बस के शीशे और फर्श सही नहीं है तो उसे दुरुस्त करवा दिया जाएगा।
सर्द मौसम में सफर नहीं आसान
मैं रामदेवरा से फलौदी रोजाना रोडवेज बस में सफर करता हु। फलौदी से पोकरण के बीच रोजाना चलने वाली रोडवेज की बसों में अधिकांश की हालत बेहतर नहीं कही जा सकती। सर्दी के मौस में बसों में सफर करना बेहद परेशानी भरा है।