scriptविंड मिल से 4 लाख का वायर चोरी, चोर कबाड़ी के यहां सामान छोड़ भागे | Patrika News
जैसलमेर

विंड मिल से 4 लाख का वायर चोरी, चोर कबाड़ी के यहां सामान छोड़ भागे

जैसलमेर जिले के खुहड़ी कोटड़ी गांव में स्थित एक निजी पवन ऊर्जा कंपनी की विंड मिल से चोरों ने करीब 4 लाख रुपए के वायर चुरा लिए।

जैसलमेरDec 02, 2024 / 08:54 pm

Deepak Vyas

jsm news

d

जैसलमेर जिले के खुहड़ी कोटड़ी गांव में स्थित एक निजी पवन ऊर्जा कंपनी की विंड मिल से चोरों ने करीब 4 लाख रुपए के वायर चुरा लिए। चोरों ने इस वारदात को बीती रात अंजाम दिया। सुरक्षा गार्डों ने तत्परता दिखाते हुए करीब काफी दूर तक चोरों का पीछा किया, जिसके बाद चोर जैसलमेर शहर की एक कबाड़ी के यहां चोरी का माल छोडक़र फरार हो गए। चोरी की जानकारी अलार्म सिस्टम के जरिए मुंबई स्थित मुख्यालय को मिली। तुरंत सुरक्षा एजेंसी को सूचित किया गया और गार्डों ने चोरों का पीछा किया। गार्डों ने कबाड़ी की दुकान में दबिश देकर चोरी का सामान बरामद किया और मामले की सूचना पुलिस को दी।

चोरी का सामान बरामद

कबाड़ी की दुकान से 143 मीटर पावर केबल और 100 मीटर अर्थिंग केबल बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है।

लगातार हो रही चोरियां

पवन ऊर्जा कंपनी के सुरक्षा अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि कंपनी की विंड मिल मशीनों में चोरियां लगातार हो रही हैं। बीती रात हुई चोरी के मामले में चोरों ने पिकअप वाहन का उपयोग किया और अलार्म सिस्टम सक्रिय होते ही मौके से भाग निकले। सुरक्षा टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरी का सामान पहचान लिया और बरामद कर लिया।

Hindi News / Jaisalmer / विंड मिल से 4 लाख का वायर चोरी, चोर कबाड़ी के यहां सामान छोड़ भागे

ट्रेंडिंग वीडियो