scriptशाम होते ही ‘शहर का ह्रदय’ झेलता है आघात | Patrika News
जैसलमेर

शाम होते ही ‘शहर का ह्रदय’ झेलता है आघात

स्वर्णनगरी में मौजूदा पर्यटन सीजन के दौरान शाम को शहर का ह्रदयस्थल कहलाने वाले गोपा चौक की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल नजर आ रही है और इस दौरान वहां व्यवस्था में सुधार के लिए जिम्मेदार नजर भी नहीं आते।

जैसलमेरDec 02, 2024 / 08:51 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी में मौजूदा पर्यटन सीजन के दौरान शाम को शहर का ह्रदयस्थल कहलाने वाले गोपा चौक की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल नजर आ रही है और इस दौरान वहां व्यवस्था में सुधार के लिए जिम्मेदार नजर भी नहीं आते। शाम ढलने के साथ ही बड़ी संख्या में देशी सैलानी भी बाजार भ्रमण के उद्देश्य से गोपा चौक में अवश्य पहुंचते हैं और रोजमर्रा के सामान की खरीदारी के लिए भी जुटते हैं। शाम से लेकर रात ९ से ९.३० बजे तक हालत एकदम जाम जैसे बने रहते हैं। वाहनों का जमघट लग जाने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतें पेश आती हैं। इसका सबसे बुरा असर पर्यटकों के मन में शहर की छवि को लेकर भी पड़ रहा है।

मनमाने ढंग से वाहनों की पार्किंग

गोपा चौक क्षेत्र में स्थानीय लोग पिछले लम्बे अर्से से मनमाने ढंग से अपने दुपहिया वाहन खड़े कर देते हैं और चौड़ा चौक इससे संकरा हो जाता है। कई बार तो हालत यह हो जाती है कि दो दुपहिया वाहन आमने सामने से गुजर नहीं पाते हैं। सडक़ के बीचोबीच दुपहिया वाहनों के खड़ा कर दिए जाने के खिलाफ यातायात पुलिस ने शायद ही कभी कार्रवाई की हो। विशेषकर शाम से लेकर रात तक तो चुनिंदा दिनों को छोडकऱ ऐसा देखने में नहीं आता। कई बार गोपा चौक में अनाधिकृत रूप से चार पहिया वाहन भी खड़े कर दिए जाते हैं। इससे व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ रही है। यातायात पुलिस के कार्मिक शहर के सबसे व्यस्त हनुमान चौराहा पर रात तक ड्यूटी बजाते नजर आते हैं, जिससे वहां फिर भी थोड़ी व्यवस्था बन जाती है लेकिन गोपा चौक और उससे लगते सदर बाजार, कचहरी मार्ग से लेकर गांधी चौक तक के क्षेत्र की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।

Hindi News / Jaisalmer / शाम होते ही ‘शहर का ह्रदय’ झेलता है आघात

ट्रेंडिंग वीडियो