मनमाने ढंग से वाहनों की पार्किंग
गोपा चौक क्षेत्र में स्थानीय लोग पिछले लम्बे अर्से से मनमाने ढंग से अपने दुपहिया वाहन खड़े कर देते हैं और चौड़ा चौक इससे संकरा हो जाता है। कई बार तो हालत यह हो जाती है कि दो दुपहिया वाहन आमने सामने से गुजर नहीं पाते हैं। सडक़ के बीचोबीच दुपहिया वाहनों के खड़ा कर दिए जाने के खिलाफ यातायात पुलिस ने शायद ही कभी कार्रवाई की हो। विशेषकर शाम से लेकर रात तक तो चुनिंदा दिनों को छोडकऱ ऐसा देखने में नहीं आता। कई बार गोपा चौक में अनाधिकृत रूप से चार पहिया वाहन भी खड़े कर दिए जाते हैं। इससे व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ रही है। यातायात पुलिस के कार्मिक शहर के सबसे व्यस्त हनुमान चौराहा पर रात तक ड्यूटी बजाते नजर आते हैं, जिससे वहां फिर भी थोड़ी व्यवस्था बन जाती है लेकिन गोपा चौक और उससे लगते सदर बाजार, कचहरी मार्ग से लेकर गांधी चौक तक के क्षेत्र की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।