100 फीट दूर जाकर रुकी बस, कार के उड़े परखच्चे
हादसा इतना भीषण था कि क्षतिग्रस्त वाहनों की दूरी 100 फीट थी। दोनों वाहन तेज गति से होने के कारण भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़े गए और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। भिड़ंत होने के बाद कार व बस विपरित दिशा में काफी दूरी पर जाकर रुके।
टल गया बड़ा हादसा
रामदेवरा-फलोदी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर सरणायत फाटक पर पुलिया बना हुआ है, जो करीब एक किलोमीटर लंबा है। पुलिए पर फलोदी की तरफ नीचे उतरने के दौरान कार व बस की भिड़ंत हुई और दोनों वाहन 100 फीट की दूरी पर रुके। बस में करीब 40-50 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस या कार पुलिए से नीचे नहीं गिरे अथवा बस पलटी नहीं। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ।