सर्दी का रात्रि टॉर्चर शुरू, पारा @ 7.4 डिग्री
देरी से शुरू हुए सर्दी के मौसम ने अब सताना शुरू कर दिया है। विशेषकर रात के समय जकडऩे वाली सर्दी का दौर जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण अंचलों में महसूस हो रहा है।
देरी से शुरू हुए सर्दी के मौसम ने अब सताना शुरू कर दिया है। विशेषकर रात के समय जकडऩे वाली सर्दी का दौर जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण अंचलों में महसूस हो रहा है। बीती रात को न्यूनतम पारा 7.4 डिग्री तक लुढक़ गया। ऐसे में यह रात सबसे ठंडी साबित हुई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.3 और न्यूनतम 7.4 डिग्री सै. रहा जो एक दिन पहले मंगलवार को क्रमश: 23.8 व 8.3 डिग्री रहा था। अलसुबह शहर के आकाश में धुंध छाई रही और दूर से सोनार किला और शेष शहर धुंधला नजर आया। बाद में दिन चढऩे के साथ अलबत्ता अच्छी धूप खिलने से सर्दी से राहत अवश्य मिली लेकिन छांव में ठंडक महसूस हुई। लोगों ने मोटे व भारी ऊनी कपड़ों की शरण ले ली है। सडक़ों के किनारे व गली-मोहल्लों में बंतळ के लिए बैठने वाले लोग अलाव ताप कर सर्दी से राहत पाने का प्रयास करते नजर आते हैं। वैसे शहर भ्रमण पर आए हुए सैलानियों को जैसलमेर के मौसम में आए सर्द रंग भा रहे हैं। वे स्वेटर व जैकेट पहन कर शहर के दर्शनीय स्थलों की सैर का लुत्फ उठा रहे हैं। मौसम के पूर्वानुमानों के अनुसार आगामी एक-दो दिन में रात का पारा 6 डिग्री के स्तर तक नीचे आ जाएगा।
Hindi News / Jaisalmer / सर्दी का रात्रि टॉर्चर शुरू, पारा @ 7.4 डिग्री