यहां अब भी समस्या
कस्बे के केन्द्रीय बस स्टैंड के पास एक पाइपलाइन लीकेज पड़ी है। जिसके कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बहकर बस स्टैंड में जमा हो रहा है और यहां जमा कीचड़ के कारण यात्रियों को गुजरना मुश्किल हो गया है। इसी तरह खटीकों की गली में केवल 100 फीट की परिधि में चार लीकेज पड़े है, जिसके कारण जलापूर्ति के दौरान यहां नदियां बहने लगती है और कीचड़ के कारण आमजन का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में गंदगी फैल रही है। ऐसे में आमजन को परेशानी हो रही है।