scriptनाचना क्षेत्र में आग लगने पर 80 किलोमीटर दूर से आती है दमकल | Patrika News
जैसलमेर

नाचना क्षेत्र में आग लगने पर 80 किलोमीटर दूर से आती है दमकल

पंचायत समिति नाचना क्षेत्र में अग्निशमन वाहन की सुविधा नहीं होने से लंबे समय से परेशानी बनी हुई है। पंचायत समिति नाचना क्षेत्र में 20 ग्राम पंचायत व 78 गांव आते हुए भी दमकल की सुविधा नहीं है।

जैसलमेरNov 10, 2024 / 08:39 pm

Deepak Vyas

jsm news
पंचायत समिति नाचना क्षेत्र में अग्निशमन वाहन की सुविधा नहीं होने से लंबे समय से परेशानी बनी हुई है। पंचायत समिति नाचना क्षेत्र में 20 ग्राम पंचायत व 78 गांव आते हुए भी दमकल की सुविधा नहीं है। इंदिरा गांधी नहर के पास सैकड़ों बीघा में नर्सरी है। नर्सरी में लाखों की संख्या में पेड़ पौधे लगे हुए, जिसमें कई कारणोंं से हर वर्ष आग लगने की घटनाएं होती रहती है। नाचना नहरी क्षेत्र होने के कारण किसानों के खेतों में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। दमकल की सुविधा नहीं होने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। नाचना क्षेत्रवासी लंबे समय से दमकल की मांग कर रहे, लेकिन जिम्मेदारों का इस और कोई किसी का ध्यान नहीं है। नाचना पंचायत समिति मुख्यालय होने के बावजूद यहां दमकल की सुविधा नहीं होने से आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्र जिला मुख्यालय से दमकल को अंतिम छोर 120 किमी नाचना गांव तक पहुंचने में 4 घंटे का समय लगता है। तहसील पोकरण से 80 किमी दूर से दमकल बुलानी पड़ती है, तब तक सब कुछ जलकर राख हो जाता है। क्षेत्र में कई बार आग लगने की घटनाएं होने पर ग्रामीणों के सहयोग व सेना के जवान पानी के टैंकर लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते हैं।

हर वर्ष सामने आ रही घटनाएं

क्षेत्र में चारों ओर वन भूमि है। हजारों की संख्या में पेड़ लगे हुए हैं। हर साल वन भूमि में आग लगने की घटनाएं सामने आती है। नाचना पंचायत समिति क्षेत्र में दमकल की सुविधा नहीं है।
  • भंवरलाल ग्रामीण नाचना

लंबे समय से समस्या

कस्बे के चारों ओर वन भूमि है। छोटी बड़ी आग की घटना हर साल होती रहती है। ग्रामीणों के सहयोग और पानी के टैंकरों से आग बुझाई जाती है। कस्बे में दमकल की सुविधा लंबे समय से समस्या बनी हुई है।
नगसिंह ग्रामीण नाचना

यह है हकीकत

  • जिला मुख्यालय से कस्बे की दूरी 120 किलोमीटर
    -दमकल को पहुंचने में लगता है 4 घंटे का समय
  • तहसील पोकरण मुख्यालय से कस्बे की 80 किलोमीटर की दूरी
  • दमकल को पहुंचने में लगता है 2 घंटे का समय

Hindi News / Jaisalmer / नाचना क्षेत्र में आग लगने पर 80 किलोमीटर दूर से आती है दमकल

ट्रेंडिंग वीडियो