पिकनिक मनाने निकले
जैसलमेर में शाम के समय आई बारिश के बाद बड़ी संख्या में लोग गड़ीसर सरोवर से लेकर चूंधी गणेश मंदिर तक पहुंचे। चूंधी मंदिर के पास बरसाती काक नदी का पानी बहने के दौरान लोगों ने वहां बड़ी-बड़ी चट्टानों पर बैठ कर भीगने का लुत्फ उठाया। परिवारजनों व मित्रों के साथ घूमने निकले लोगों ने भीगी हुई शाम में पिकनिक का मजा लिया। ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर में पानी की आवक देखने के लिए भी कई शहरवासी उमड़े। मुख्य बाजार में कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान समय से पहले बंद कर दिए और बारिश में नहाने व फिर घूमने का लुत्फ लिया। चाय-नमकीन की थडिय़ों व दुकानों पर ग्राहकी एकदम से बढ़ गई। खासकर गरम मिर्चीबड़े-कचौरी से लेकर पकोड़े खाने के प्रति लोगों का खास रुझान नजर आया।