जैसलमेर

Weather Report: झूम कर बरसे बदरा, पानी-पानी हुआ जैसाण

पिछले दिनों से तरसा रहे मेघ स्वर्णनगरी में शुक्रवार शाम को मेहरबान हुए और जमकर बरस पड़े।

जैसलमेरAug 02, 2024 / 08:20 pm

Deepak Vyas

पिछले दिनों से तरसा रहे मेघ स्वर्णनगरी में शुक्रवार शाम को मेहरबान हुए और जमकर बरस पड़े। शाम करीब 5.15 बजे के बाद शुरू हुई बूंदाबांदी ने देखते ही देखते तेज बारिश का रूप धारण कर लिया। घरों व भवनों की छतों की नालियों से पानी बह निकला और नालियां ओवरफ्लो हो गई। चारों तरफ पानी-पानी का नजारा बन गया। लोग इस बारिश का लुत्फ उठाने के लिए सडक़ों पर उतर आए। उन्होंने बरसाती पानी में स्नान करने का मजा उठाया। मेघ गर्जना के साथ हुई बारिश की वजह से शहर के निचले भागों के साथ मुख्य सडक़ों पर भी खासा पानी भर गया। इससे पहले शुक्रवार को भी दिन भर जैसलमेर के आकाश पर बादल छाए रहे और तापमान के कम रहने से गर्मी से उल्लेखनीय तौर पर राहत जारी रही। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम 28.0 डि. सै. रिकॉर्ड किया गया। गत गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री था। दूसरी ओर जिले में पोकरण शहर से लेकर ग्रामीणांचलों में भी अच्छी बारिश हुई है। जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों में बारिश से किसानों से लेकर पशुपालकों के चेहरे खिल गए हैं।

पिकनिक मनाने निकले

जैसलमेर में शाम के समय आई बारिश के बाद बड़ी संख्या में लोग गड़ीसर सरोवर से लेकर चूंधी गणेश मंदिर तक पहुंचे। चूंधी मंदिर के पास बरसाती काक नदी का पानी बहने के दौरान लोगों ने वहां बड़ी-बड़ी चट्टानों पर बैठ कर भीगने का लुत्फ उठाया। परिवारजनों व मित्रों के साथ घूमने निकले लोगों ने भीगी हुई शाम में पिकनिक का मजा लिया। ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर में पानी की आवक देखने के लिए भी कई शहरवासी उमड़े। मुख्य बाजार में कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान समय से पहले बंद कर दिए और बारिश में नहाने व फिर घूमने का लुत्फ लिया। चाय-नमकीन की थडिय़ों व दुकानों पर ग्राहकी एकदम से बढ़ गई। खासकर गरम मिर्चीबड़े-कचौरी से लेकर पकोड़े खाने के प्रति लोगों का खास रुझान नजर आया।

Hindi News / Jaisalmer / Weather Report: झूम कर बरसे बदरा, पानी-पानी हुआ जैसाण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.