भणियाणा से बालोतरा-सिवाणा तक बंद रहेगी जलापूर्ति
पोकरण क्षेत्र के भणियाणा गांव में पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना की पाइपलाइन में हुए लीकेज को ठीक करने के दौरान जलापूर्ति बंद रहेगी।
पोकरण क्षेत्र के भणियाणा गांव में पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना की पाइपलाइन में हुए लीकेज को ठीक करने के दौरान जलापूर्ति बंद रहेगी। पोकरण-फलसूंड लिफ्ट परियोजना के अंतर्गत पोकरण से भणियाणा होते हुए फलसूंड और आगे बालोतरा, सिवाणा तक पाइपलाइन लगी हुई है। क्षेत्र के भणियाणा गांव के मुख्य बाजार में गत दिनों पाइपलाइन लीकेज हो जाने के कारण प्रतिदिन शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को शट डाउन लेकर पाइपलाइन की मरम्मत की जाएगी। परियोजना पोकरण के अधिशासी अभियंता राजेश मीणा ने बताया कि इस दौरान पोकरण कस्बे के साथ ऊजला, माड़वा तक जलापूर्ति सुचारु रहेगी। माड़वा से आगे भणियाणा, फलसूंड, बालोतरा व सिवाणा तक शुक्रवार को शट डाउन लेकर जलापूर्ति बंद की जाएगी। इस दौरान दिन भर लीकेज निकालने का कार्य किया जाएगा। शुक्रवार की देर रात जलापूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
Hindi News / Jaisalmer / भणियाणा से बालोतरा-सिवाणा तक बंद रहेगी जलापूर्ति