दो दिन तक चलेगी कवायद
परियोजना नाचना के अधिशासी अभियंता छत्राराम ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत विभिन्न पाइपलाइनों एवं मशीनों आदि का संधारण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते मंगलवार की रात 8 बजे से शट डाउन लिया गया है। उन्होंने बताया कि संधारण का कार्य दो दिनों तक चलेगा। इस दौरान परियोजना से जुड़े कस्बों व गांवों में दो दिनों तक जलापूर्ति बंद रहेगी।
जल संरक्षण की दरकार
जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जेराराम ने बताया कि परियोजना की ओर से पाइपलाइनों व मशीनों के संधारण कार्य के दौरान दो दिन नहर से पानी की आपूर्ति नहीं होगी। ऐसे में कस्बे व क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दो दिन देरी से जलापूर्ति होगी। उन्होंने आमजन से धैर्य बनाए रखने, पानी का संरक्षण करने, अपव्यय नहीं करने, नलों पर टोटियां लगाने, बहते पानी को रोकने का आह्वान किया है।