scriptपोकरण से सिवाणा तक दो दिन बंद रहेगी जलापूर्ति | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण से सिवाणा तक दो दिन बंद रहेगी जलापूर्ति

पोकरण क्षेत्र में दो दिनों तक पाइपलाइनों व मशीनों के संधारण कार्य के दौरान जलापूर्ति बंद रहेगी।

जैसलमेरNov 19, 2024 / 08:27 pm

Deepak Vyas

jsm news
पोकरण क्षेत्र में दो दिनों तक पाइपलाइनों व मशीनों के संधारण कार्य के दौरान जलापूर्ति बंद रहेगी। गौरतलब है कि पोकरण कस्बे के साथ ही बालोतरा, सिवाणा कस्बों और इन क्षेत्रों के गांवों व ढाणियों में पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना के तहत जलापूर्ति की जाती है। जिसके अंतर्गत नाचना हेड से पानी अजासर होते हुए बीलिया हेडवक्र्स पहुंचता है। यहां पानी को शुद्ध कर पोकरण, बालोतरा, सिवाणा कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है। परियोजना के तहत 5 लाख से अधिक की आबादी लाभान्वित हो रही है। परियोजना के पाइपलाइनों व मशीनों के संधारण कार्य के कारण दो दिनों तक शट डाउन लिया जा रहा है। ऐसे में क्षेत्र में दो दिनों बाद जलापूर्ति होगी।

दो दिन तक चलेगी कवायद

परियोजना नाचना के अधिशासी अभियंता छत्राराम ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत विभिन्न पाइपलाइनों एवं मशीनों आदि का संधारण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते मंगलवार की रात 8 बजे से शट डाउन लिया गया है। उन्होंने बताया कि संधारण का कार्य दो दिनों तक चलेगा। इस दौरान परियोजना से जुड़े कस्बों व गांवों में दो दिनों तक जलापूर्ति बंद रहेगी।

जल संरक्षण की दरकार

जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जेराराम ने बताया कि परियोजना की ओर से पाइपलाइनों व मशीनों के संधारण कार्य के दौरान दो दिन नहर से पानी की आपूर्ति नहीं होगी। ऐसे में कस्बे व क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दो दिन देरी से जलापूर्ति होगी। उन्होंने आमजन से धैर्य बनाए रखने, पानी का संरक्षण करने, अपव्यय नहीं करने, नलों पर टोटियां लगाने, बहते पानी को रोकने का आह्वान किया है।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण से सिवाणा तक दो दिन बंद रहेगी जलापूर्ति

ट्रेंडिंग वीडियो