scriptVideo: छुट्टी पर घर लौट रहे एसएसबी जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार | Video: Death of SSB jawan returning home on leave, funeral with milita | Patrika News
जैसलमेर

Video: छुट्टी पर घर लौट रहे एसएसबी जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बिहार के सीतामढ़ी से छुट्टी पर घर रामगढ़ लौट रहे रामगढ़ बस्ता पाड़ा निवासी खेतपालराम पुत्र मानकराम की सड़क हादसे में मौत हो गई।

जैसलमेरAug 04, 2020 / 10:40 am

Deepak Vyas

Video: छुट्टी पर घर लौट रहे एसएसबी जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Video: छुट्टी पर घर लौट रहे एसएसबी जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

जैसलमेर /रामगढ़. बिहार के सीतामढ़ी से छुट्टी पर घर रामगढ़ लौट रहे रामगढ़ बस्ता पाड़ा निवासी खेतपालराम पुत्र मानकराम की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने साथी ओम सिंह के साथ एक माह की छुट्टी पर घर आ रहे थे। शुक्रवार की रात में भोजन के लिए बिहार के सहजनवां स्थित एक ढाबे पर बस रुकी थी। चाय पानी के लिए खेतपाल राम सड़क पार कर रहा था कि तेज गति से आरही एक कार की चपेट में आ गए, जिससे उसकी मौत हो गई। खेतपालराम एसएसबी की 20 वी बटालियन सीतामढ़ी बिहार में तैनात थे। उनके साथी ओमसिंह ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तथा आज सुबह उनका शव उनके बटालियन की गाड़ी से घर पहुंचा। घर मे कोहराम मच गया ग्रामीणों की भीड़ पहले से ही घर के आगे जमा थी हर किसी की आंख नम थी। खेतपाल राम के घर वालो का तो रो रो कर बुरा हाल हो गया। बाद में उनकी पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से श्मसान घाट ले जाया गया, वहां पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Jaisalmer / Video: छुट्टी पर घर लौट रहे एसएसबी जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो