इन भावों में बिक रही सब्जियां
आलू – 40 रुपए किलोप्याज – 70 से 80 रुपए किलो
टमाटर – 60 रुपए किलो
हरी मिर्ची – 50 से 60 रुपए किलो
पालक – 80 रुपए किलो
भिंडी – 40 से 50 रुपए किलो
शिमला मिर्च – 100 से 120 रुपए किलो
अदरक – 100 रुपए किलो
लहसुन – 400 रुपए किलो
लौकी – 40 रुपए किलो
गाजर – 80 रुपए किलो
नींबू – 160 रुपए किलो
ककड़ी – 50 रुपए किलो
फूल गोभी – 120 रुपए किलो
पत्ता गोभी – 60 रुपए किलो
करेला – 50 से 60 रुपए किलो
टिंडा – 50 से 60 रुपए किलो
बिगड़ रहा रसोई का बजट
सब्जियों के दामों में तेजी के कारण रसोई का बजट बिगड़ रहा है। सब्जी बिना भोजन की कल्पना नहीं की जा सकती। कई सब्जियों के दाम तो पिछले कई महीनों से कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।मोहिनी देवी, गृहिणी
सर्दी में कम होंगे भाव
तेज गर्मी और बरसात की वजह से सब्जियों के भावों में तेजी रहती है। मांग की तुलना में आपूर्ति ज्यादा है। इस वजह से सब्जियों के भाव बढ़े हुए हैं। आगामी समय में सर्दी का मौसम शुरू होने पर सब्जियों के भाव कम हो जाएंगे। वैसे कुछ सब्जियां पहले की तुलना में कम भावों पर भी बिक रही हैं। यहां अधिकांश माल जोधपुर व अहमदाबाद से आता है।- अजय माली, थोक विके्रता