पार्किंग की सुविधा नहीं, सामान सडक़ों पर
रामदेवरा धार्मिक स्थली होने के कारण यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते है। इनमें भी अधिकांश श्रद्धालु अपने वाहनों से यहां आते है। ऐसे में प्रशासन की ओर से पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। निजी पार्किंग कथित तौर पर मनमाना किराया लेते है, ऐसे में यात्रियों को मजबूरन मुख्य सडक़ों के किनारे वाहन खड़े करने पड़ते है। गांव में मुख्य बाजार की सडक़ो पर जगहों पर दुकानदारों की ओर से सामान, टेबल, कुर्सियां आदि सडक़ों पर रख देने से सडक़ की चौड़ाई कम हो गई है। संकरी सडक़ों पर वाहनों का जाम लग जाता है। लोगों का सडक़ों पर पैदल चलना भी दुश्वार भी हो गया है।
गति पर भी नियंत्रण नहीं
गांव में रेलवे स्टेशन रोड सबसे अधिक व्यस्ततम सडक़ है। यहां दिन रात राहगीरों, वाहन चालकों व श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है। मार्ग पर गांव के कई युवाओं की ओर से तेज गति से मोटरसाइकिल व अन्य वाहन दौड़ाए जाते है, ऐसे में यहां हर समय हादसे का भय बना रहता है।