scriptअंतिम दिन क्रमश: 50.95 और 46.83 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा | Patrika News
जैसलमेर

अंतिम दिन क्रमश: 50.95 और 46.83 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसबी) की ओर से पशु परिचर पदों के लिए जैसलमेर के सभी 8 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा मंगलवार को तीसरे दिन संपन्न हो गई।

जैसलमेरDec 03, 2024 / 08:24 pm

Deepak Vyas

jsm news

sd

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसबी) की ओर से पशु परिचर पदों के लिए जैसलमेर के सभी 8 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा मंगलवार को तीसरे दिन संपन्न हो गई। अंतिम दिन मंगलवार को पहले के दो दिनों की तुलना में भी कम अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। मंगलवार को सुबह व दोपहर के समय आयोजित पांचवीं व छठी शिफ्ट में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष के प्रभारी हरीश छंगाणी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 से 12 बजे तक की पारी में 1945 अभ्यर्थियों में से 991 परीक्षा देने पहुंचे और 954 अनुपस्थित रहे। इस तरह से 50.95 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक दूसरी पारी में 1956 अभ्यर्थियों में से 916 ने ही परीक्षा दी और उससे ज्यादा 1040 जने गैरहाजिर रहे। इस तरह से परीक्षा देने वालों का प्रतिशत 46.83 रहा। गौरतलब है कि रविवार को पहले दिन की दो शिफ्टों में 1945-1945 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और उनमें से सुबह की पारी में 1227 जनों ने परीक्षा दी और 718 गैरहाजिर रहे। इस तरह से 63.08 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित थे। रविवार को दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक दूसरी पारी में 1945 अभ्यर्थियों में से 1179 ने परीक्षा दी और 766 जने अनुपस्थित रहे। इस तरह से परीक्षा देने वालों का प्रतिशत 60.61 रहा। सोमवार को दूसरे दिन सुबह 9 से 12 बजे तक की पारी में 1945 अभ्यर्थियों में से 1112 परीक्षा देने पहुंचे और 833 गैरहाजिर रहे। इस तरह से 57.16 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक दूसरी पारी में 1945 अभ्यर्थियों में से 1093 ने परीक्षा दी और 852 जने अनुपस्थित रहे। इस तरह से परीक्षा देने वालों का प्रतिशत 56.19 रहा। अंतिम दिन भी जैसलमेर में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को कड़ी जांच पड़ताल व जरूरी कागजातों के आधार पर ही भीतर जाने दिया गया। शहर में कुल 8 जगहों अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि, बालिका राउमावि, एसबीके कॉलेज, राउमावि किशनघाट, राउमावि सुथार पाड़ा, मिश्रीलाल सांवल गल्र्स कॉलेज, पॉलीटेक्नीक कॉलेज और विवेकानंद मॉडल स्कूल में यह परीक्षा आयोजित करवाई गई।

Hindi News / Jaisalmer / अंतिम दिन क्रमश: 50.95 और 46.83 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो