scriptस्कूटर पर जा रहा था युवक, वाहन से टक्कर मारकर गिराया और किया हमला | Patrika News
जैसलमेर

स्कूटर पर जा रहा था युवक, वाहन से टक्कर मारकर गिराया और किया हमला

जैसलमेर शहर में गुरुवार सुबह सांवल कॉलोनी क्षेत्र में कई जनों ने मिल कर एक युवक पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह घायल कर फरार हो गए।

जैसलमेरOct 24, 2024 / 08:33 pm

Deepak Vyas

jsm news

jsm

जैसलमेर शहर में गुरुवार सुबह सांवल कॉलोनी क्षेत्र में कई जनों ने मिल कर एक युवक पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह घायल कर फरार हो गए। युवक को बाद में उसके रिश्तेदारों व अन्य लोगों ने जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। युवक के दोनों पैरों में फ्रेक्चर आने की जानकारी मिली है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे पता चलता है कि हितेश गौड़ अपने स्कूटर पर सवार होकर जा रहा था। सामने से आए एक यूटिलिटी वाहन ने उसे टक्कर मार कर गिरा दिया। वाहन में सवार ५-६ जने बाहर निकले। उनके हाथों में धारदार हथियार, डंडे या सरिये जैसे दिखने वाले हथियार थे। उन्होंने ताबड़तोड़ ढंग से उस पर हमला बोल दिया और बाद में वहां से भाग निकले। हितेश गौड़ ने बताया कि मारपीट करने वाले देवेंद्रसिंह वगैरह थे। अस्पताल पहुंचे पुलिस दल को उसने घटना के बारे में बयान दिया। उसने बताया कि हमलावरों ने उसकी जेब से ५०-६० हजार रुपए भी निकाल लिए। उसने बताया कि कुछ दिनों पहले टैक्सी हटाने की बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई थी। पुलिस ने शिकायत लेने के बाद हमला करने के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Jaisalmer / स्कूटर पर जा रहा था युवक, वाहन से टक्कर मारकर गिराया और किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो