scriptसोनार दुर्ग में मिली संदिग्ध डायरी ने मचाई हलचल | Patrika News
जैसलमेर

सोनार दुर्ग में मिली संदिग्ध डायरी ने मचाई हलचल

जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग में गत गुरुवार देर रात मिले एक बैग और उसमें रखी डायरी ने हलचल मचा दी।

जैसलमेरSep 27, 2024 / 08:37 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग में गत गुरुवार देर रात मिले एक बैग और उसमें रखी डायरी ने हलचल मचा दी। जानकारी के अनुसार डायरी में खराब हैंडराइटिंग में एयरपोर्ट और होटल ‘उडऩे’ का जिक्र देख कर उपस्थित दुर्गवासियों में हडक़ंप मच गया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। दरअसल एयरपोर्ट और होटल ‘उडऩे’ शब्द को उड़ाने से जोड़ कर देखा जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में लिया और उसमें मिले सामान और डायरी की जांच शुरू कर दी है। दुर्ग के प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे एक अज्ञात बाइक सवार दुर्ग स्थित दशहरा चौक से गुजरा तब एक बैग उसकी बाइक से नीचे गिर गया। उसे इसे लेकर आवाज भी दी गई लेकिन वह चला गया। लोगों ने बैग को खोल कर देखा तो उसमें एक डायरी, उपचार की पर्ची, राशन कार्ड की कॉपी, विजिटिंग कार्ड मिला। राशन कार्ड में नाम इलियास खान, फलोदी लिखा हुआ है। डायरी में पेंसिल से कई बातें लिखी हैं। इनमें एयरपोर्ट उडऩा, होटल उडऩा आदि बातें अधूरे ढंग से लिखी है। शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि बैग को जब्त किया गया है और उसके मालिक की तलाश के साथ डायरी में लिखी बातों की जांच की जा रही है।

पोकरण में मिला था धमकी भरा पत्र

गौरतलब है कि पिछले दिनों जिले के विख्यात रामदेवरा में मेले के दौरान पोकरण रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा पत्र बरामद किया गया था। जिसमें रामदेवरा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी थी। उसमें बाबा के मंदिर में चढ़ाए जाने वाले कपड़े के घोड़े में बम रखे जाने की बात कही गई थी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पूरे मंदिर व आसपास के परिसर की जांच की और कपड़े के घोड़ों को बाहर रखवाकर उनकी भी पड़ताल की थी। अलबत्ता जांच में वह पत्र कोरा धमकी वाला ही साबित हुआ था।

Hindi News / Jaisalmer / सोनार दुर्ग में मिली संदिग्ध डायरी ने मचाई हलचल

ट्रेंडिंग वीडियो