scriptजैसलमेर में फिर लौट आया सूनी सडक़ों का दौर | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में फिर लौट आया सूनी सडक़ों का दौर

सीमांत शहर जैसलमेर में तेज गर्मी के चलते मुख्य सडक़ों पर सूनापन छाने का दौर लौट आया है।

जैसलमेरSep 27, 2024 / 08:59 pm

Deepak Vyas

jsm
सीमांत शहर जैसलमेर में तेज गर्मी के चलते मुख्य सडक़ों पर सूनापन छाने का दौर लौट आया है। दोपहर केस मय व्यस्त चौराहों से लेकर प्रमुख मार्गों में बहुत कम संख्या में वाहनों व राहगीरों को आवाजाही करते देखा जा रहा है क्योंकि उस समय मई व जून महीनों के समान तीखी धूप के कारण सडक़ों पर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। यह एक दिन पहले क्रमश: 40.0 व 29.2 डिग्री रहा था। इस प्रकार जैसलमेर का अधिकतम तापमान अब 40 डिग्री से ऊपर चला गया है। आने वाले कुछ दिनों में यह 42 डिग्री के स्तर को भी छू सकता है। दिन की शुरुआत उमस से हो रही है और सूर्य के निकलने के बाद तीखी धूप से आमजन की हालत खस्ता हो जाती है। लोग एक बार फिर सडक़ों पर निकलते समय पूरे शरीर को ढंकने का जतन करते नजर आते हैं।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में फिर लौट आया सूनी सडक़ों का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो