कंकरीट डालकर भूले जिम्मेदार… नहीं बनाई सड़क
पोकरण कस्बे में नगरपालिका की ओर से वर्षों पूर्व काटी गई कॉलोनी के वाशिंदे डामर सड़क को तरस रहे है।
पोकरण कस्बे में नगरपालिका की ओर से वर्षों पूर्व काटी गई कॉलोनी के वाशिंदे डामर सड़क को तरस रहे है। जानकारी के अनुसार कस्बे में नगरपालिका की ओर से वर्षों पूर्व जोधपुर रोड के उत्तर दिशा में जयनारायण व्यास कॉलोनी काटी गई थी। जिसके अंतर्गत यहां भूखंडों की निलामी की गई थी। नियमानुसार नगरपालिका को यहां सुविधाएं विकसित करनी थी, लेकिन वर्षों से यहां डामर सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया है। करीब एक दशक पूर्व यहां डामर सड़क का निर्माण करने के लिए ग्रेवल व कंकरीट डाली गई थी। जिसकी कुटाई भी आधी-अधूरी की गई, लेकिन इसके बाद कार्य को बीच में ही छोड़ दिया गया, जो वर्षों से अधूरा पड़ा है। ऐसे में यहां बिखरी कंकरीट से आमजन का आवागमन मुश्किल हो रहा है। साथ ही ग्रेवल सड़क भी बिखर चुकी है। जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके अलावा कॉलोनीवासियों का यहां घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश के दौरान यहां कई जगहों पर पानी जमा हो जाता है और कीचड़ से आमजन का जीना दूभर हो जाता है।
Hindi News / Jaisalmer / कंकरीट डालकर भूले जिम्मेदार… नहीं बनाई सड़क