scriptमंत्री ने देखी व्यवस्थाएं, मरीजों से पूछी कुशलक्षेम और चिकित्सा सेवाओं का लिया फीडबेक | Patrika News
जैसलमेर

मंत्री ने देखी व्यवस्थाएं, मरीजों से पूछी कुशलक्षेम और चिकित्सा सेवाओं का लिया फीडबेक

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को जिला अस्पताल जवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी।

जैसलमेरDec 22, 2024 / 08:32 pm

Deepak Vyas

jsm news
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को जिला अस्पताल जवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और जिला अस्पताल में मिल रही नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा की जानकारी लेते हुए फीडबेक लिया। उन्होंने ट्रोमा सेंटर की चिकित्सा व्यवस्था को भी देखा एवं कहा कि यहां पर मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने की जरूरत है। चिकित्सा मंत्री सिंह ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट का भी भ्रमण कर चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने भर्ती मरीजों से भी उनको मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व विधायक डॉ. जितेन्द्रसिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंदनसिंह तंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार पालीवाल साथ में थे। चिकित्सा मंत्री ने जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली और निर्देश दिए कि यहां आने वाले हर मरीज को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का पूरा लाभ दिए जाने की दरकार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है एवं आने वाले समय में जैसलमेर-बाडमेर को विशेष रूप से चिकित्सक उपलब्घ करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पोकरण व जैसलमेर के बीच में एक करोड रुपए लागत की एएलएस एम्बुलेंस शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि यहां की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भराने की जरूरत है।

Hindi News / Jaisalmer / मंत्री ने देखी व्यवस्थाएं, मरीजों से पूछी कुशलक्षेम और चिकित्सा सेवाओं का लिया फीडबेक

ट्रेंडिंग वीडियो