पशुपालन विभाग की जमीन पर पक्का कब्जा तोड़ा, केबिन हटाए
जैसलमेर स्थानीय एयरफोर्स चौराहा के पास पशुपालन विभाग की जमीन पर बने एक वर्कशॉप को ध्वस्त करने की कार्रवाई बुधवार को की गई।
जैसलमेर स्थानीय एयरफोर्स चौराहा के पास पशुपालन विभाग की जमीन पर बने एक वर्कशॉप को ध्वस्त करने की कार्रवाई बुधवार को की गई। वर्षों पुराने इस पक्के कब्जे के खिलाफ पशुपालन विभाग के अनुरोध पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई अमल में लाई गई। प्रशासन की जेसीबी मशीन के पीले पंजे ने पक्के निर्माण के साथ इस क्षेत्र में आसपास स्थापित केबिनों आदि को भी हटा दिया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक उमेश वरंगटीवार ने बताया कि विभाग की जगह पर मोटर पम्प संबंधी वर्कशॉप को हटवाने की कार्रवाई की गई है। संबंधित व्यक्ति ने अपना सामान समेटने की कार्रवाई की। उसे गत दिवस कब्जा हटाने के संबंध में अल्टीमेटम दिया गया था। इसी तरह से पशुपालन विभाग व अस्पताल के हिस्से वाली जमीन पर लम्बे समय से स्थापित केबिनों को भी हटवाया गया है। जिससे यह पूरा क्षेत्र फिलहाल खुला-खुला हो गया है।
Hindi News / Jaisalmer / पशुपालन विभाग की जमीन पर पक्का कब्जा तोड़ा, केबिन हटाए