विवाह समारोह में भाग लेने आया था व्यक्ति, सुनसान जगह पर शव मिलने से सनसनी
जैसलमेर शहर के गांधी कॉलोनी इलाके में एक सुनसान जगह पर संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से बुधवार को सनसनी फैल गई।
जैसलमेर शहर के गांधी कॉलोनी इलाके में एक सुनसान जगह पर संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से बुधवार को सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति शव देखे जाने के बाद लोगों ने शहर पुलिस को सूचित किया। इस पर पुलिस अधिकारी मय जाब्ता वहां पहुंचे। गांधी कॉलोनी की तरफ जाने वाले मार्ग में अवस्थित होटल के पास एक सुनसान भूखंड में शव मिला। शव की शिनाख्त योगेश सोनी पुत्र शिवप्रकाश निवासी फतेहसागर, जोधपुर के रूप में हुई है। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के रहवासी इक_ा हो गए। जिन्हें पुलिस को वहां से हटाना पड़ा। शव को एम्बुलेंस में रखकर जवाहिर चिकित्सालय के मोर्चरी पहुंचाया गया। बताया जाता है कि वह जैसलमेर में आयोजित एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए आया हुआ था। वह गत मंगलवार शाम से नदारद था और उसे ढूंढऩे की कोशिश भी की गई। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह अचानक मृत्यु का मामला दिखता है और मृतक के पिता ने किसी पर संदेह नहीं जताया है। उन्होंने बताया कि मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चलेगा। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाया जाएगा।
Hindi News / Jaisalmer / विवाह समारोह में भाग लेने आया था व्यक्ति, सुनसान जगह पर शव मिलने से सनसनी