जानलेवा हमला करने की वारदात की गुत्थी सुलझी, 5 आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर पुलिस ने जानलेवा हमा करने की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जैसलमेर पुलिस ने जानलेवा हमा करने की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 15 दिसंबर को तेजकरण पुत्र गोरधनराम मेघवाल निवासी मेघवालो का वास, काणोद ने पर्चा बयान पर बताया कि 11 दिसंबर की रात करीब 11 बजे उसे लोकेश का फोन आया और गीता आश्रम चौराहा के पास उसे लेने के लिए आने की बात कही। इस पर वह और रेवताराम पुत्र आसुराम गीता आश्रम चौराहा पहुंचे तो वहां पर लोकेश मिला। कुछ देर बाद रेवताराम के पास भुपत का फोन आया और रेवताराम को बोला की वे तेजकरण को जान से मारेंगे। वह मौके से अपनी बहन के घर गफूर भटटा जाने के लिए पैदल ही निकला तो गीता आश्रम से गफूर भटटा जाने वाली रोड पर लगभग 50 से 60 मीटर आगे उसके पीछे से 3-4 बाइक आकर रुकी और तलवार से उसके सिर पर वार किया। उसने देखा कि चिराग गोस्वामी, कुलदीप इणखिया, सुनिल चावला उर्फ बाबू कबाडी, जसराज गोस्वामी, भूपत गोस्वामी, शक्ति आदि लोहे के सरिये तथा तलवार लेकर उस पर वार करने लगे। उसने भागना चाहा, लेकिन कुलदीप इणखिया ने उसके पैरों पर सरिये से वार किया। उसे बुरी तरह घायल कर आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। शहर कोतवाल सवाईसिंह व डीएसटी प्रभारी भीमरावसिंह के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। तकनीकी सहयोग से वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चिरागगिरी, जसवन्त गिरी, सत्यनारायण उर्फ शक्ति, सुनिल उर्फ बाबू कबाड़ी व घनश्याम उर्फ रॉकी को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है। पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक धनाराम, कांस्टेबल हिंगलाजदान, मामराज, भवानी शंकर, धारासिंह, कैलाश, गणेश कुमार और डीएसटी टीम से कांस्टेबल सुभाष चन्द्र, हजारसिंह, मैना व रमेश कुमार भी शामिल थे।
Hindi News / Jaisalmer / जानलेवा हमला करने की वारदात की गुत्थी सुलझी, 5 आरोपी गिरफ्तार