scriptमंत्री ने कहा- विकास के नए आयाम स्थापित करने की जरूरत | Patrika News
जैसलमेर

मंत्री ने कहा- विकास के नए आयाम स्थापित करने की जरूरत

केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉं. राजभूषण चौधरी ने कहा कि नीति आयोग की ओर से पिछड़े जिलों एवं ब्लॉक में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए उन्हें आकांक्षी जिले एवं ब्लॉक को चयनित किया था।

जैसलमेरNov 22, 2024 / 08:22 pm

Deepak Vyas

jsm news
केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉं. राजभूषण चौधरी ने कहा कि नीति आयोग की ओर से पिछड़े जिलों एवं ब्लॉक में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए उन्हें आकांक्षी जिले एवं ब्लॉक को चयनित किया था। इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास जैसे इंडीगेटर निर्धारित किए जाकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति लाई गई एवं पिछड़ों को अग्रणीय क्षेत्रों में समाहित किया गया है। उन्होंने आकांक्षी जिले एवं ब्लॉक फतेहगढ़ की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे इन निर्धारित सूचकांकों में धरातल पर बेहतर कार्य कर अच्छे परिणाम लाएं और विकास के नये आयाम स्थापित करें। जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. चौधरी शुक्रवार को जिला कलक्ट्री सभागार में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने कहा कि जैसलमेर जिले का नीति आयोग की ओर से आकांक्षी जिले में चयन होने से विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति आई है एवं विकास के नये आयाम भी स्थापित हुए है। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने आकांक्षी जिले के रुप में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न संकेतकों में हुई प्रगति के बारे में प्रकाश डाला। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिय़ा ने कार्यक्रम को सफल बनाने का भरोसा दिलाया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। प्रोग्राम मैनेजर डॉ. मनीष विश्नोई व एएसओ मोहित ने प्रजेंटेशन के माध्यम से आकांक्षी जिले एवं ब्लॉक के विभिन्न सूचकांकों तथा संम्पूर्णता अभियान की गतिविधियों की प्रस्तुति दी।

Hindi News / Jaisalmer / मंत्री ने कहा- विकास के नए आयाम स्थापित करने की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो