हवा का वेग कम: साइक्लिंग के लिए बेहतर मार्ग
-जैसलमेर से आकल फांटा मार्ग-लौद्रवा से चूंधी व रुपसी होते हुए छत्रैल
-खाभा से सम मार्ग -जोधपुर मार्ग से बासनपीर तक
कई बीमारियों का उपचार एक शौक
-शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के साथ पैरों सहित शरीर के सभी भागों का व्यायाम -मौजूदा जीवन शैली में होने वाली कई प्रकार की बीमारियों से बचाव में सहायता
-रक्तचाप व मधुमेह सहित कई बीमारियों से निजात। दवाइयों पर निर्भरता अपेक्षाकृत कम हो जाती है।-मानसिक स्वास्थ्य से होने वाले दुष्प्रभाव जैसे अनिद्रा, चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं से निजात।
-फेफड़ों की मजबूती से शरीर में ऑक्सीजन का बेहतर संतुलन।- तनाव को कम करता है और दिल की बीमारियों से रक्षा।
साइकिल के प्रकार
एमटीवी: पहाड़ी क्षेत्र, टेढ़े मेढ़े मार्ग और उबड़-खाबड़ सड़कों के लिए कारगर। डिस ब्रेक व सोकर की सुविधा। कीमत 10 से 50 हजार।
हाइब्रिड : सड़क मार्ग व कच्चे मार्ग, दोनों के लिए उपयेागी। उबड़-खाबड़ क्षेत्र के लिए उपयोगी नहींं। साइकिल की कीमत 20 हजार से 1 लाख तक। गति एमटीवी से बेहतर।
रोड़ या सिटी: साइकिल के टायर पतले, सड़क मार्ग के लिए ही उपयोगी। उबड़ खाबड़ मार्ग के लिए उपयुक्त नहीं। कम वजनदार व गति बेहतर। कीमत 30 हजार से 2 लाख तक।
एक्सपर्ट व्यू: फिजियोथेरपिस्ट डॉ. हितेश चौधरी रोज 30 मिनट तक करें साइक्लिंग
यदि हम कम से कम 20 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से लगभग 30 मिनट तक साइक्लिंग करें तो हमारे शरीर के लगभग 300 कैलोरी बर्न होती है। लगातार साइक्लिंग से हमारे पैरों की मसल्स मजबूत बनती है और यह पैरों के साथ-साथ हमारे घुटनों और जोड़ के लिए भी लाभदायक होता है।