सूचना पट्ट पर ज्ञापन चस्पा
किसान अपनी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपनिवेशन तहसीलदार उपनिवेशन तहसील नंबर एक को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे। सुबह साढे़ ग्यारह बाद तक भी कार्यालय में अधिकांश कमरों के ताले लगे हुए थे। टीआरए के कमरे का दरवाजा खुला था। जिसमें संविदाकर्मी व सहायक कर्मचारी जरूर मिले। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, रीडर, एसीसी कार्यालय आदि कमरों के ताले लगे हुए मिले। तो कमरों के कूंटे लगे मिले। किसी भी कार्मिक के नहीं मिलने से किसानों को मायूसी हाथ लगी। किसानों में रोष देखने को मिला। परेशान होकर किसानों ने सूचना पट्ट पर ज्ञापन चस्पा कर दिया। ज्ञापन में बताया कि उपनिवेशन तहसील मोहनगढ एक के चक तीन केएनएम बी, चार केएनएम, चार केएनएम ए, पांच केएनएम, पांच केएनएम ए, छ: केएनएम, छ: केएनएम ए में पांच अगस्त को हुई मूसलाधार बरसात की वजह से पानी भर गया। बताया जा रहा है कि करीब 100 मुरबे जल मग्न होने की गए। खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई। उन्होंने सभी मुरबों की विशेष गिरदावरी करवाकर उक्त किसानों को भारी बरसात की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा राज्य सरकार व जिला प्रशासन से दिलाने की मांग जिला कलेक्टर से की है।