scriptपहाड़ों में बर्फबारी का असर मरुस्थल पर छाया | Patrika News
जैसलमेर

पहाड़ों में बर्फबारी का असर मरुस्थल पर छाया

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर मरुस्थलीय जैसलमेर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ नजर आने लगा है।

जैसलमेरDec 10, 2024 / 08:28 pm

Deepak Vyas

jsm news

jsm

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर मरुस्थलीय जैसलमेर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ नजर आने लगा है। स्वर्णनगरी व गांवों में सर्दी के तेवरों में अब पैनापन आ गया है। मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों तरह के तापमान में गिरावट का रुख रहा। दिन में सताने वाली धूप अब सुहाने लगी है वहीं रात की गुलाबी ठंडक अब जल्द से जल्द घरों में घुसने के लिए लोगों को विवश कर रही है। मंगलवार को सुबह आसमान में कोहरा छाया रहा और सर्द हवाओं ने स्कूली बच्चों सहित सडक़ों पर निकले अन्य लोगों को खूब परेशान किया। शाम के बाद सर्दी का असर गहराना शुरू हुआ जो रात बढऩे के साथ बढ़ता गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.8 और न्यूनतम 8.3 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। जो गत सोमवार को क्रमश: 22.8 और 8.2 डिग्री रहा था। इस सप्ताह के आने वाले दिनों में मौसम लगातार सर्द बना रहने वाला है। ऐसे ही अंतिम दिनों में न्यूनतम तापमान और लुढक़ सकता है।

Hindi News / Jaisalmer / पहाड़ों में बर्फबारी का असर मरुस्थल पर छाया

ट्रेंडिंग वीडियो