scriptकरंट की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पति-पत्नी के शव सौंपे | Patrika News
जैसलमेर

करंट की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पति-पत्नी के शव सौंपे

जैसलमेर जिले के देवीकोट क्षेत्र में सागाणा गांव में एक खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पाक विस्थापित पति-पत्नी के शव उनके परिजनों की ओर से शनिवार को जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय की मोर्चरी से पोस्टमार्टम के बाद उठाए गए।

जैसलमेरOct 19, 2024 / 08:17 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिले के देवीकोट क्षेत्र में सागाणा गांव में एक खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पाक विस्थापित पति-पत्नी के शव उनके परिजनों की ओर से शनिवार को जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय की मोर्चरी से पोस्टमार्टम के बाद उठाए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मृतकों के परिवारजन और अन्य लोग उपस्थित थे। सांगड़ थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हादसे में मृत फोटाराम बेलदार (35) और दादली देवी (32) की मौत के संबंध में डिस्कॉम के अधिकारियों ने कहा कि विद्युत पोल गिरने के मामले की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम के अधिकारी यह पता लगाएंगे कि मृतकों के बच्चों को क्या सहायता प्रदान करने का कोई प्रावधान है, अगर ऐसा प्रावधान हुआ तो मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी तरह से जिस किसान के खेत में यह हादसा हुआ, उसने बताया कि मृतकों के हिस्से की जितनी फसल होगी, उतना पैसा उनके बच्चों के लिए दिए जाएंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को फोटाराम खेत में ट्रेक्टर से काम कर रहा था। इस दौरान विद्युत लाइन का एक खंभा गिर जाने से ट्रेक्टर पर बैठा वह करंट की चपेट में आ गया। फोटाराम को करंट से छुड़ाने उसकी पत्नी पहुंची और वह भी करंट की चपेट में आ गई। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सांगड़ पुलिस ने दोनों के शवों को जवाहिर चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया था। मृतक दम्पती के कुल 5 बच्चे हैं। जिनमें से 4 उनके साथ रहते हैं जबकि सबसे बड़ा 13 वर्षीय पुत्र पाकिस्तान में हैै।

Hindi News / Jaisalmer / करंट की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पति-पत्नी के शव सौंपे

ट्रेंडिंग वीडियो