पोकरण कस्बे में सडक़ें बिखरने लगी है, जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की गत दो वर्ष पूर्व की गई नगर निकाय क्षेत्र में सडक़ों के निर्माण की घोषणा के अंतर्गत शेष रही कुछ सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। कस्बे की तिरुपतिनगर कॉलोनी में गत एक सप्ताह पूर्व बनाई गई सडक़ से डामर उखडऩे लगा है और सडक़ बिखरने लगी है। इसी तरह अस्पताल रोड से व्यास सर्किल के बीच उधड़ी करीब 100 फीट की सडक़ पर विभाग की ओर से चार-पांच दिन पूर्व डामरीकरण किया गया। यहां भी डामर उखड़ जाने के कारण सडक़ क्षतिग्रस्त हो रही है। ऐसे में राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है।
उखडऩे लगा डामर
कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण करवाई जा रही सडक़ों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ऐसे में तीन-चार दिनों में ही डामर उखडक़र सडक़ें क्षतिग्रस्त होने लगी है, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है।