– जैसलमेर में लगातार दूसरे दिन एनएसजी की मॉकड्रिल
जैसलमेर•Sep 16, 2022 / 09:56 pm•
Deepak Vyas
सिविल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को किया नाकाम !
जैसलमेर. पर्यटननगरी और पश्चिमी सीमा के आखिरी शहर जैसलमेर में सिविल एयरपोर्ट पर आतंकवादियों के हमले को एनएसजी के कमांडो ने नाकाम करते हुए उन्हें धराशायी कर दिया। इससे पहले आतंकियों ने एयरपोर्ट में घुसते हुए वहां बम से विस्फोट किया, जिससे पूरा इलाका दहल गया। पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला तथा एनएसजी को सूचित किया। काले कपड़ों में स्वचालित हथियारों व अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे इन कमांडो ने जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को ढेर कर दिया और कुछ को जिंदा पकड़ लिया। दरअसल, यह सब गुरुवार रात्रि को शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिविल एयरपोर्ट पर एनएसजी की ओर से की गई मॉकड्रिल का हिस्सा था। इससे एक दिन पहले एनएसजी ने सम मार्ग स्थित सितारा होटल में आतंकी घटना से निपटने का मॉकड्रिल पेश किया था। उसी की तर्ज पर एयरपोर्ट पर भी एकदम असली अंदाज में एनएसजी ने मॉकड्रिल को अंजाम दिया। यहां तक कि विस्फोटक भी वास्तविक काम में लिए गए।
आतंकियों के कब्जे से एयरपोर्ट को करवाया मुक्त
एनएसजी कमांडो के दल ने सिविल एयरपोर्ट पर आतंकियों के कब्जे को समाप्त नहीं करवाया, उनके द्वारा यात्रियों को बंधक बनाए जाने के हालात का भी सफलतापूर्वक समाधान किया। बंधकों को सुरक्षित छुड़वाया गया। इससे पहले मॉकड्रिल के दौरान सिविल एयरपोर्ट में हथियारों से लैस आतंकी घुसे और उन्होंने यात्रियों को बंधक बना लिया। वहां बम का जोरदार धमाका भी हुआ। आतंकियों के इस दु:साहस की जानकारी मिलने पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लवाजमे के साथ वहां पहुंचे। पुलिस के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी इसमें भागीदारी की। एनएसएजी कमांडो ने ड्रोन उड़ा कर आतंकियों की लोकेशन व एयरपोर्ट के भीतर के हालात का जायजा लिया। बाद में भी कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट परिसर को आतंकियों से मुक्त करवा दिया।
Hindi News / Jaisalmer / सिविल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को किया नाकाम !