नाग मिसाइल का सफल परीक्षण, सटीक निशाना…और दुश्मन का टैंक नेस्तनाबूद
NAG Missile Test: रक्षा मंत्रालय ने बताया कि “नाग” मिसाइल जल्द ही सेना में शामिल की जाएगी, जिससे भारत की सुरक्षा क्षमता और मजबूत होगी।
जैसलमेर। भारतीय सेना में तीसरी पीढ़ी की नाग मिसाइल का परीक्षण किया गया। यह 4 किलोमीटर दूर टैंक को 17 से 18 सेकेंड में उड़ा देगी। जैसलमेर के पोकरण में इसका सफल परीक्षण किया गया।
भारतीय सेना ने राजस्थान के जैसलमेर में “नाग” एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की खासियत इसकी सटीकता है, जो दुश्मन के ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट करने में सक्षम है। यह मिसाइल हर मौसम में काम करने में सक्षम है और इसे भारतीय सेना की ताकत में बड़ा इज़ाफा माना जा रहा है।
जानकारों के अनुसार, “नाग” मिसाइल तीसरी पीढ़ी की मिसाइल है जो 4 किलोमीटर दूर खड़े टैंक को महज़ 17 से 18 सेकेंड में उड़ाने का दम रखती है।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि “नाग” मिसाइल जल्द ही सेना में शामिल की जाएगी, जिससे भारत की सुरक्षा क्षमता और मजबूत होगी। इस परीक्षण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Hindi News / Jaisalmer / नाग मिसाइल का सफल परीक्षण, सटीक निशाना…और दुश्मन का टैंक नेस्तनाबूद