जैसलमेर में भारी बारिश के चलते सोनार दुर्ग और शहर के अन्य भीतरी इलाकों में जर्जर मकानों के गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके चलते नगरपरिषद ने मकान मालिकों के प्रति सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि पहले कई बार मकान मालिकों को जर्जर इमारतों की मरम्मत या उन्हें गिराने के लिए चेतावनी दी गई थी। इन चेतावनियों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आसपास के मकानों और राहगीरों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
नहीं तो नगरपरिषद खुद गिराएगी, बोर्ड लगाएगीनगरपरिषद ने सभी मकान मालिकों को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे अगले 24 घंटे के भीतर अपने जर्जर मकानों को स्वयं गिरा लें। ऐसा न करने पर नगरपरिषद खुद इन मकानों को गिराएगी। इस दौरान अगर मकान में किसी प्रकार की संपत्ति को नुकसान होता है, तो उसकी जिम्मेदारी नगरपरिषद की नहीं होगी। इसके अलावाए नगरपरिषद इन संपत्तियों पर स्वामित्व का दावा करते हुए वहां बोर्ड लगा देगी।