नहरों में पानी चोरी रोकने को सख्त पहरा: स्पेशल टास्क फोर्स का गठन
जैसलमेर जिले की सभी नहरों से पानी की चोरी रोकने के लिए जिला कलक्टर की ओर से स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया हैं।
जैसलमेर जिले की सभी नहरों से पानी की चोरी रोकने के लिए जिला कलक्टर की ओर से स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया हैं। रामगढ़ व सम क्षेत्र की सागरमल गोपा शाखा बुर्जी 190 से 314, टिबरेवाला माईनर, तनोट प्रणाली, बाबारामदेवजी उपशाखा बुर्जी 0 से 302 मय आसूतार वितरिका प्रणाली, दतात्रेय माईनर, मीर का तार, नवातला, राबलाउ, भुवाना, धनाना, लूणार, गूंजनगढ़, करड़ा वितरिका आदि। मोहनगढ़ क्षेत्र की सागरमल गोपा शाखा बुर्जी 0 से 190, सुल्ताना वितरिका, देवा माइनर, सादा वितिरिका, मोहनगढ़ वितरिका, शहीद बीरबल शाखा, झुनझुनवाला वितरिका, बाहला वितरिका, पाली वितरिका, पाली माईनर आदि। नाचना क्षेत्र की स्वामिका, छू माइनर, रेहरूण्ड वितरिका, घंटियाली वितरिका, मिठडिय़ा वितरिका प्रणाली इत्यादि, जालूवाला वितरिका, ढाकलवाला माइनर, आकलवाला नहर प्रणाली, भारेवाला माइनर, खारिया गाइनर, सुमेर माइनर, शेखूवाला वितरिका, मेहराव खान वितरिका प्रणाली, रायचंदवाला माइनर, चौरूवाला वितरिका, चारणवाला शाखा बुर्जी 101 से टेल, इगांनप मुख्य नहर की बुर्जी 1050 से 1254 व इससे निकलने वाली समस्त नहरें, भारमसर माईनर, नाचना मुख्य नहर प्रणाली इत्यादि। टास्क फोर्स में नहरी विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर का समय-समय पर भ्रमण व निरीक्षण कर एवं पानी चोरी तथा अवैध रूप से पानी निकासी की जांच करने के आदेश दिए गए हंै। सभी दलों को बिजाई के समय प्रतिदिन पैट्रोलिंग किया जाना आवश्यक होगा।
Hindi News / Jaisalmer / नहरों में पानी चोरी रोकने को सख्त पहरा: स्पेशल टास्क फोर्स का गठन