‘स्कूटी का सफर 3 से शुरू होकर 143 तक पहुंचना गौरवपूर्ण’
जैसलमेर स्थानीय मिश्रीलाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना व देवनारायण गुर्जर छात्रा स्कूटी योजना, सत्र 2023-24 एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी सत्र 2021-22 एवं 2022-23 का स्कूटी वितरण कार्यक्रम विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
जैसलमेर स्थानीय मिश्रीलाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना व देवनारायण गुर्जर छात्रा स्कूटी योजना, सत्र 2023-24 एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी सत्र 2021-22 एवं 2022-23 का स्कूटी वितरण कार्यक्रम विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान 57 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई। विधायक छोटूसिंह भाटी ने सभी लाभान्वित छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर आज तक हमारे देष ने बहुत प्रगति की है, साथ ही जैसलमेर जिला भी विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। हमारे जिले की बालिकाएं, पॉयलट, डॉक्टर, इंजीनियर के साथ-साथ विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में अपना परचम लहरा रही है। अब बालिकाओं के शैक्षणिक विकास में सरकार के साथ साथ परिवार भी अत्यधिक प्रोत्साहन दे रहे हैं, उनके मनोबल में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि स्कूटियों का सफर 3 से शुरू होकर इस सत्र में 143 तक पहुंच गया है, जो कि हमारे जिले के लिए गौरव का विषय है। महाविद्यालय प्राचार्य ललित कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और लाभान्वित छात्राओं के अभिभावकों को छात्राओं के उच्च अध्ययन के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर डॉ. कैलाशदान रतनू ने अतिथियों, अभिभावकों, छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टॉफ का आभार जताया।
Hindi News / Jaisalmer / ‘स्कूटी का सफर 3 से शुरू होकर 143 तक पहुंचना गौरवपूर्ण’