scriptअचूक निशानेबाज रहे बीएसएफ के सेवानिवृत्त हवलदार चंदनसिंह सोढ़ा पंचतत्व में विलीन | Patrika News
जैसलमेर

अचूक निशानेबाज रहे बीएसएफ के सेवानिवृत्त हवलदार चंदनसिंह सोढ़ा पंचतत्व में विलीन

बैरसियाला के रहने वाले बीएसएफ के सेवानिवृत्त हवलदार चंदनसिंह सोढ़ा का मंगलवार देर शाम 82 वर्ष की उम्र निधन हो गया था।

जैसलमेरOct 16, 2024 / 08:43 pm

Deepak Vyas

jsm
बैरसियाला के रहने वाले बीएसएफ के सेवानिवृत्त हवलदार चंदनसिंह सोढ़ा का मंगलवार देर शाम 82 वर्ष की उम्र निधन हो गया था। उन्होंने पैतृक गांव बैरसियाला में अंतिम सांस ली। चंदनसिंह सोढ़ा 1966 में बीएसएफ में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे, सोढ़ा ने 28 साल सेवा देने के बाद वर्ष 1993 में 63 बीएन बीएसएफ से सेवानिवृत्ति ली थी। सोढ़ा 1971 के भारत पाक युद्ध में ब्रिगेडियर भवानी सिंह के नेतृत्व में छाछरो में युद्ध लड़ चुके है।

80 की आयु में अचूक निशाना

दो साल पहले 80 साल की उम्र में अचूक निशाने लगा कर सुर्खियों में आए थे। सेना से सेवानिवृत्ति के भी 29 साल बाद भी 80 साल की उम्र में उनके अचूक निशाने बाजी ने हर किसी को अचंभित कर दिया था। सोढ़ा के निधन पर शोक की लहर है। बुधवार सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ सोढ़ा का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार हुआ।

Hindi News / Jaisalmer / अचूक निशानेबाज रहे बीएसएफ के सेवानिवृत्त हवलदार चंदनसिंह सोढ़ा पंचतत्व में विलीन

ट्रेंडिंग वीडियो