scriptBig Issue बेहाल बाशिंदे:- 600 परिवार व 3 हजार लोग गंदा पानी पीने को मजबूर | Residents of Sonar Durg suffering from water-electricity problem | Patrika News
जैसलमेर

Big Issue बेहाल बाशिंदे:- 600 परिवार व 3 हजार लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

-पानी-बिजली की समस्या से बेहाल सोनार दुर्ग के बाशिंदे-नगरपरिषद क्षेत्र में दो वार्ड में विभक्त करने के बाद भी नहीं बदली किस्मत-दुर्गवासियों की शिकायत – बेपरवाह जिम्मेदार, कोई तो करो परवाह

जैसलमेरMay 21, 2023 / 07:55 am

Deepak Vyas

Big Issue बेहाल बाशिंदे:- 600 परिवार व 3 हजार लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

Big Issue बेहाल बाशिंदे:- 600 परिवार व 3 हजार लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

जैसलमेर. विश्व धरोहरों की फेहरिस्त में शामिल और 867 वर्ष का बुजुर्ग किला इन दिनों पानी व बिजली, दोनों मूलभूत सुविधाओं में अव्यवस्था की मार झेल रहा है। न विभागीय जिम्मेदारों को इसकी परवाह है और न ही दुर्ग के जिम्मेदारों की है। हालत यह है कि सोनार किले की किस्मत नगरपरिषद क्षेत्र के दो वार्ड में विभक्त करने के बाद भी नहीं बदल पाई है। सोनार दुर्ग के बाशिंदे बेहाल है, लेकिन लंबे समय से परेशानियों का दौर बना रहने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जलापूर्ति में गंदे व मटमैले पानी की आपूर्ति होने से यह पानी न पीने और न ही नहाने के उपयोग में आता है। दुर्ग में टैंकर से जलापूर्ति भी संभव नहीं है और न ही यहां पानी का स्टोरेज किया जा सकता है। ऐसे में यहां जलापूर्ति में मटमैला व दुर्गंधयुक्त पानी आने से मजबूरीवश लोगों को या तो यहीं पानी उपयोग में लेना पड़ रहा है या फिर कैम्पर मंगवाने पड़ रहे हैं। ऐतिहासिक धरोहर व पर्यटन नगरी के तौर पर पहचान बना चुके किले में पानी को लेकर यह समस्या यहां के बाशिंदों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। दुर्गवासियों की शिकायत है कि जिम्मेदारों तक अवगत कराने के बावजूद मूलभूत समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि सोनार दुर्ग वार्ड संख्या 16 व 17 में बंटा हुआ है और दोनों के अलग-अलग पार्षद है।
बिजली की भी यही कहानी
सोनार दुर्ग में बिजली की समस्या भी स्थानीय बाश्ंिादों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। दिन में कई घंटे बिजली गुल रहने से यहां के बाशिंदे भीषण गर्मी में बेहाल नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि स्वर्णनगरी में इन दिनों तापमान 40 डिग्री से लगातार ऊपर चल रहा है। ऐसे में तन झुलसाने वाली गर्मी व उमस से बेहाल बाशिंदों की पीड़ा को बिजली नहीं होने से समझा जा सकता है। कई घंटों तक बिजली गुल रहती है।

फैक्ट फाइल
-3 हजार से अधिक आबादी निवास करती है सोनार किले में
-600 से अधिक परिवार रहते हैं सोनार किले के दो वार्ड में
-2 वार्ड में बंटा हुआ है जैसलमेर का ऐतिहासिक सोनार किला
-2 दर्जन से अधिक होटलें संचालित हो रही है ऐतिहासिक दुर्ग में
-400 के करीब नल कनेक्शन है जैसलमेर दुर्ग में


स्वास्थ्य के लिहाज से ऐसा पानी ठीक नहीं
किले में पानी मटमैला आ रहा है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है। ऐसा पानी पीने योग्य तो है ही नहीं, नहाने में भी इसका उपयोग नहीं हो सकता। इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की जरूरत है।
-विनय व्यास, दुर्गवासी, जैसलमेर

जिम्मेदार नहीं समझ रहे दुर्ग की पीड़ा
बिजली की समस्या लंबे समय से दुर्ग में बनी हुई है। सोनार किला ऐतिहासिक दुर्ग है, लेकिन इसकी पीड़ा को दुर्ग में रहने वाले जिम्मेदार ही नहीं समझ रहे हैं। भीषण गर्मी में बिना बिजली क्या हाल होता होगा, वह भी कई घंटे गुल रहने के बाद.. यह आसानी से समझा जा सकता है।
-गौतम डावाणी, दुर्गवासी, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / Big Issue बेहाल बाशिंदे:- 600 परिवार व 3 हजार लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

ट्रेंडिंग वीडियो