फैक्ट फाइल
-3 हजार से अधिक आबादी निवास करती है सोनार किले में
-600 से अधिक परिवार रहते हैं सोनार किले के दो वार्ड में
-2 वार्ड में बंटा हुआ है जैसलमेर का ऐतिहासिक सोनार किला
-2 दर्जन से अधिक होटलें संचालित हो रही है ऐतिहासिक दुर्ग में
-400 के करीब नल कनेक्शन है जैसलमेर दुर्ग में
स्वास्थ्य के लिहाज से ऐसा पानी ठीक नहीं
किले में पानी मटमैला आ रहा है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है। ऐसा पानी पीने योग्य तो है ही नहीं, नहाने में भी इसका उपयोग नहीं हो सकता। इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की जरूरत है।
-विनय व्यास, दुर्गवासी, जैसलमेर
जिम्मेदार नहीं समझ रहे दुर्ग की पीड़ा
बिजली की समस्या लंबे समय से दुर्ग में बनी हुई है। सोनार किला ऐतिहासिक दुर्ग है, लेकिन इसकी पीड़ा को दुर्ग में रहने वाले जिम्मेदार ही नहीं समझ रहे हैं। भीषण गर्मी में बिना बिजली क्या हाल होता होगा, वह भी कई घंटे गुल रहने के बाद.. यह आसानी से समझा जा सकता है।
-गौतम डावाणी, दुर्गवासी, जैसलमेर