दरअसल देर रात जैसलमेर के पोकरण स्टेशन पर जीआरपी के एक हेड कांस्टेबल को एक पर्ची मिली। उसमें लिखा था कि… कपड़े के बने घोड़े लेकर आ रहे जातरुओं की जांच की जाए, क्योंकि उनमें बम हो सकता है। पर्ची में यह भी लिखा गया था कि धमकी देने वाला व्यक्ति बाथरूम में डरते हुए बैठा है और वहीं से ये सब लिख रहा है….। इसकी सूचना तुरंत जीआरपी कांस्टेबल ने अपने अधिकारियों को दी और कुछ ही देर में जीआरपी के अलावा जैसलमेर पुलिस के अधिकारी मौके पर आ पहुंचे। मेले में ले जाए गए कपड़े के घोड़ों को बाहर निकाला गया और उनकी तत्काल जांच की गई। हांलाकि पूरी जांच के बाद एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि हालात काबू में हैं, सभी जगह की जांच कर ली गई है। अब केस की जांच कर रहे हैं। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि फिलहाल इस धमकी को शरारत का हिस्सा माना जा रहा है। लेकिन सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
इस घटना के कुछ घंटे के बाद ही अब जैसलमेर से दूसरी बड़ी खबर है। अब रामदेवरा मेले की ओर ले जाने वाले रास्ते पर जिंदा बम-मोर्टार मिला है। चाचा – रामदेवरा मार्ग पर मिले इस बम के बारे में पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई है। यह आधा मिट्टी में धंसा हुआ है। सेना को इसकी सूचना दी गई है और बम निरोधक दस्ते की टीम को भी बुलाया गया है। सेना और पुलिस अधिकारी मिलकर हालात काबू में कर रहे हैं। अब मेले में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।