scriptजलमग्न हुआ रेगिस्तान! देखें Jaisalmer फव्वारे का वायरल वीडियो, धरती में समा गया ट्रक और मशीन | Rajasthan Jaisalmer Viral Video Of Mohangarh Fountain Massive Cave-In During Digging Of Tubewell Borewell Truck-Machine Sank | Patrika News
जैसलमेर

जलमग्न हुआ रेगिस्तान! देखें Jaisalmer फव्वारे का वायरल वीडियो, धरती में समा गया ट्रक और मशीन

Social Media Viral Video: घटना के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें पानी के फव्वारे और धंसती जमीन का नजारा देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं।

जैसलमेरJan 01, 2025 / 02:31 pm

Akshita Deora

Jaisalmer Water Fountain: जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में एक अद्भुत घटना ने सभी को चौंका दिया। चक 27 बीडी के पास एक ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान पानी का फव्वारा फूट पड़ा और जमीन अचानक धंसने लगी। इसके साथ ही बोरवेल मशीन और खुदाई में लगा ट्रक गहरे गड्ढे में समा गए। इससे भी हैरान करने वाली बात यह थी कि जमीन से तेज प्रेशर के साथ पानी, गैस और कीचड़ बाहर आने लगे।
पानी का दबाव इतना अधिक था कि वह जमीन से चार फीट ऊपर तक फव्वारे की तरह उठने लगा। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद कर्मचारी और ग्रामीण घबरा गए और तुरंत दूर भाग गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें

जैसलमेर के रेगिस्तान में जमीन से निकली जलधारा 41 घंटे बाद थमी, लेकिन अब भी इस बात का सता रहा डर

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि अब ये पानी खुद ही बंद भी हो गया है।

घटना के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें पानी के फव्वारे और धंसती जमीन का नजारा देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं। इस घटना ने जैसलमेर के इस क्षेत्र को चर्चा का केंद्र बना दिया है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/jaisalmer-news/rajasthan-jaisalmer-mohanagarh-gas-leak-threatens-residents-tubewell-drilling-accident-19273582" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Jaisalmer: अब विस्फोट का खतरा, जमीन फटने का डर, इलाका खाली कराया, धारा 163 लागू

Hindi News / Jaisalmer / जलमग्न हुआ रेगिस्तान! देखें Jaisalmer फव्वारे का वायरल वीडियो, धरती में समा गया ट्रक और मशीन

ट्रेंडिंग वीडियो