श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को जैसलमेर जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी एवं वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी।
मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा का दिया जाए लाभ
मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने साथ ही जिला अस्पताल में मिल रही
निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली और पूरा फीडबैक लिया। उन्होंने ट्रोमा सेन्टर की चिकित्सा व्यवस्था को भी देखा एवं निर्देश दिए कि यहां पर मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए।
भर्ती मरीजों से ली चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह सिंह ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट का भी भ्रमण कर चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी। अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, तो मरीजों ने बताया कि उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल रहा है।
निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का पूरा लाभ देने के निर्देश
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां आने वाले हर मरीज को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का पूरा लाभ दिया जाए। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही कहा कि यहां की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरा जाए।