scriptराजस्थान सरकार जल्द करेगी डाक्टरों की भर्ती, गजेन्द्र सिंह खींवसर का बड़ा एलान | Rajasthan Government will Soon Recruit Doctors Gajendra Singh Khimsar Big Announcement | Patrika News
जैसलमेर

राजस्थान सरकार जल्द करेगी डाक्टरों की भर्ती, गजेन्द्र सिंह खींवसर का बड़ा एलान

Gajendra Singh Khimsar Announcement : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जैसलमेर में बड़ी घोषणा की है। राजस्थान सरकार जल्द डाक्टरों की भर्ती करेगी।

जैसलमेरDec 22, 2024 / 05:19 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Government will Soon Recruit Doctors Gajendra Singh Khimsar Big Announcement
Gajendra Singh Khimsar Announcement : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जैसलमेर में एक बड़ी घोषणा की। मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार शीध्र ही चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है। आने वाले समय में जैसलमेर-बाडमेर को विशेष रूप से चिकित्सक उपलब्घ करवाए जाएंगे। खींवसर ने कहा कि पोकरण व जैसलमेर के बीच में एक करोड रुपए की लागत से एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ALSS) एंबुलेंस शीध्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि सड़क मार्ग में दुर्घटना होने पर उपचार के लिए यह एम्बुलेंस बहुत ही कारगर सिद्ध होगी।

श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को जैसलमेर जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी एवं वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी।
यह भी पढ़ें

अशोक गहलोत का सीएम भजनलाल से बड़ा अनुरोध, जानकर चौंक जाएंगे

मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा का दिया जाए लाभ

मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने साथ ही जिला अस्पताल में मिल रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली और पूरा फीडबैक लिया। उन्होंने ट्रोमा सेन्टर की चिकित्सा व्यवस्था को भी देखा एवं निर्देश दिए कि यहां पर मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए।
यह भी पढ़ें

31 दिसम्बर तक सभी भू-आवंटन प्रकरणों का करें निस्तारण, सीएम भजनलाल ने कहा- कोताही बर्दाश्त नहीं

भर्ती मरीजों से ली चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह सिंह ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट का भी भ्रमण कर चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी। अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, तो मरीजों ने बताया कि उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शिक्षकों के आचरण की होगी ग्रेडिंग, मदन दिलावर का नया आदेश

निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का पूरा लाभ देने के निर्देश

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां आने वाले हर मरीज को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का पूरा लाभ दिया जाए। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही कहा कि यहां की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरा जाए।

Hindi News / Jaisalmer / राजस्थान सरकार जल्द करेगी डाक्टरों की भर्ती, गजेन्द्र सिंह खींवसर का बड़ा एलान

ट्रेंडिंग वीडियो