scriptस्पा सेंटर में पुलिस ने दी दबिश, दो को दस्तयाब किया | Patrika News
जैसलमेर

स्पा सेंटर में पुलिस ने दी दबिश, दो को दस्तयाब किया

स्वर्णनगरी में बढ़ते स्पा सेंटरों की तादाद और उनमें अवैध व अनैतिक क्रियाकलाप होने की मिल रही शिकायतों के बीच पुलिस ने मंगलवार शाम को दुर्ग से सटी रिंग रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर दबिश दी और वहां से दो जनों को दस्तयाब किया गया।

जैसलमेरJan 21, 2025 / 08:55 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी में बढ़ते स्पा सेंटरों की तादाद और उनमें अवैध व अनैतिक क्रियाकलाप होने की मिल रही शिकायतों के बीच पुलिस ने मंगलवार शाम को दुर्ग से सटी रिंग रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर दबिश दी और वहां से दो जनों को दस्तयाब किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय बाशिंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस के अनुसार इस संबंध में स्पा सेंटर संचालक और एक महिला को दस्तयाब किया गया है और आगे कार्रवाई जारी है। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि इस तरह के सेंटरों से कला-संस्कृति और पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर जैसलमेर की छवि खराब हो रही है। गौरतलब है कि गत दिनों से पुलिस के पास स्पा सेंटरों में अनैतिक व अवैध गतिविधियों का संचालन होने की कई शिकायतें पहुंच रही थी। इस कड़ी में मंगलवार को कार्रवाई की गई।

Hindi News / Jaisalmer / स्पा सेंटर में पुलिस ने दी दबिश, दो को दस्तयाब किया

ट्रेंडिंग वीडियो