घरों में भरा तीन-तीन फीट पानी, पाइप किए बंद, नहीं हो रही पानी की निकासी
पोकरण-फलसूंड स्टेट हाइ-वे पर खरताराम की ढाणी के पास पानी की निकासी के लिए लगाए गए पाइप रेत से भरकर बंद कर दिए जाने के कारण बारिश का पानी किसानों व ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है।
पोकरण-फलसूंड स्टेट हाइ-वे पर खरताराम की ढाणी के पास पानी की निकासी के लिए लगाए गए पाइप रेत से भरकर बंद कर दिए जाने के कारण बारिश का पानी किसानों व ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है और उनके मकान ध्वस्त होने का खतरा बना हुआ है। भणियाणा सरपंच राजेन्द्र जाखड़ सहित ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया कि स्टेट हाइ-वे पर माड़वा से भणियाणा के बीच खरताराम की ढाणी के पास बारिश के दौरान सड़क के पूर्व दिशा में अधिक पानी भराव हो जाने की स्थिति में निकासी के लिए बड़े पाइप लगाए गए है। इन पाइपों को पश्चिम दिशा की तरफ निवास कर रहे किसानों की ओर से अवैध निर्माण कर बंद कर दिया गया है। जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है और पूर्व दिशा में स्थित घरों में पानी भर जाता है। उन्होंने बताया कि गत दिनों तेज बारिश के दौरान यहां निवास कर रहे किसान रामसिंह व राधेश्याम चौधरी के घरों में तीन-तीन फीट तक पानी जमा हो गया था। जिससे उन्हें खासी परेशानी हुई और दो दिन बाद पानी निकासी होने पर जनजीवन सामान्य हो सका। उन्होंने बताया कि अभी तक मानसून की बारिश की संभावना है और यहां बारिश हो जाने पर पाइप बंद होने के कारण पानी निकासी नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोगों के घरों में पानी भराव एवं ढाणियों के जलमग्न हो जाने की आशंका है। उन्होंने सड़क पर लगाए गए बंद पाइपों को खुलवाने व पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।
Hindi News / Jaisalmer / घरों में भरा तीन-तीन फीट पानी, पाइप किए बंद, नहीं हो रही पानी की निकासी