script… अब सबकी निगाहें सम क्षेत्र पर, निर्दलीयों के पक्ष में जुटा फकीर परिवार | ... Now everyone's eyes are on the area, Fakir family in favor of inde | Patrika News
जैसलमेर

… अब सबकी निगाहें सम क्षेत्र पर, निर्दलीयों के पक्ष में जुटा फकीर परिवार

– भाजपा व कांग्रेस भी लगा रहे पूरा जोर

जैसलमेरDec 03, 2020 / 07:58 pm

Deepak Vyas

... अब सबकी निगाहें सम क्षेत्र पर, निर्दलीयों के पक्ष में जुटा फकीर परिवार

… अब सबकी निगाहें सम क्षेत्र पर, निर्दलीयों के पक्ष में जुटा फकीर परिवार

जैसलमेर. पंचायतीराज चुनावों के तीन चरण पूरे होने के बाद अब सम पंचायत समिति में आगामी 5 दिसम्बर को होने वाले चुनावों पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। यहां सत्ताधारी कांग्रेस तथा भाजपा के अलावा निर्दलीयों ने लगभग सभी वार्डों में ताल ठोक रखी है। सिंधी मुस्लिमों के धर्मगुरु गाजी फकीर का पूरा परिवार यहां बागी बनकर मैदान में है। मंगलवार को तीसरे चरण के चुनाव होने के साथ यह परिवार बुधवार से सम के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार में जुट गया। उनके अलावा भाजपा के स्वामी प्रतापपुरी ने दिनभर अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर सभाएं ली हैं। कांग्रेस की तरफ से विधायक रूपाराम मेघवाल के साथ अन्य नेता जोर लगा रहे हैं।
अधिकांश जगहों पर निर्दलीय
सम समिति में प्रधान पद पर दावेदारी के लिए फकीर परिवार ने लगभग वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हुआ है। यहां से वार्ड नं. 1, 3, 7, 8, 9, 10, 11, 14 और 16 में इस परिवार की ओर से घोषित समर्थित उम्मीदवारों के अलावा इक्का-दुक्का प्रत्याशी और भी परोक्ष रूप से समर्थन प्राप्त है। जिनके लिए केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और पूर्व प्रमुख अब्दुल्ला फकीर सहित अन्य फकीर बंधु जमात को इक_ी करने के साथ अन्य वर्गों के लोगों से भी सम्पर्क साधने में जुटे हैं। वार्ड नं. 7 दबड़ी का चुनाव जिलेभर ही नहीं कांग्रेस में प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां से गाजी फकीर के पुत्र पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर का मुकाबला कांग्रेस के जानब खां से है। इस वार्ड में दबड़ी, धनाना, बलीदाद की बस्ती और लूणार ग्राम पंचायतें आती हैं। मतदाताओं में लगभग 75 प्रतिशत मुस्लिम और शेष राजपूत, अनुसूचित जाति आदि के हैं। इस चुनाव में फकीर परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है। उनके सामने कांग्रेस के निशान पर जानब खां पूरे दमखम के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
अंजना की राह मुश्किल
सम समिति क्षेत्र में ही जिला परिषद का वार्ड नं. तीन सियाम्बर आया हुआ है। 17 ग्राम पंचायतों से मिलकर बने इस निर्वाचन क्षेत्र में करीब 60 फीसदी मतदाता मुस्लिम हैं। फकीर परिवार के निशाने पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल है। फकीर परिवार ने पूर्व सरपंच मोटूराम मेघवाल की पत्नी सहजो जो निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं, को पूर्ण समर्थन दिया हुआ है। विधायक रूपाराम की पुत्री अंजना की राह बहुत कठिन नजर आ रही है। वे स्वयं पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सम्पर्क करने में जुटी हैं। मुस्लिम मतों के लिए कांग्रेस को जानब खां पर भरोसा है।

Hindi News / Jaisalmer / … अब सबकी निगाहें सम क्षेत्र पर, निर्दलीयों के पक्ष में जुटा फकीर परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो