विशेष योग्यजनों को मिली व्हील चेयर, कृत्रिम उपकरण श्रमिकों के बच्चों को मिली छात्रवृति
राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के चतुर्थ दिवस जिला स्तर पर व्यास बगेची में अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान राज्य स्तर पर जयपुर में आयोजित अंत्योदय सेवा शिविर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया।
राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के चतुर्थ दिवस जिला स्तर पर व्यास बगेची में अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान राज्य स्तर पर जयपुर में आयोजित अंत्योदय सेवा शिविर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है एवं उनके उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जाकर उनका कल्याण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को ईश्वर ने शक्ति इतनी प्रदान की हैं कि वे कभी भी समाज में अपने को कमजोर नहीं समझते हैं। पोकरण विधायक मंहत प्रतापपुरी ने विशेष योग्यजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे ऐसे व्यक्तियों की सेवा करना सरकार का सबसे बड़ा कर्तव्य है। अंत्योदय सेवा शिविर के दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक मंहत प्रतापपुरी, जिला कलक्टर प्रतापसिंह के साथ ही अन्य अतिथियों ने विशेष योग्यजन बाबूसिंह, जुगताराम, मदनसिंह, भजनलाल व मुख्तयार को व्हील चेयर प्रदान की एवं चंद्रशेखर व शिवदान चारण को ट्राइपेड, भेराराम, सुरेश कुमार, शकीद खां को वैशाखी व मदनसिंह को ट्राई साइकिल प्रदान कर लाभान्वित किया। इसी तरह कायमदीन, भोमसिंह, जसूकंवर, पूर्णिमा, ललित, दिनेशसिंह, हितेष सोनी, रुकसाना, नेत्रहीन जोगेन्द्र व नोरती को शिक्षा किट प्रदान किए। अतिथियों ने इस अवसर पर श्रम कल्याण विभाग की ओर से 11 निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृति राशि भी प्रदान की। समारोह के दौरान उपायुक्त उपनिवेशन मुकेश कुमार, आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिंह सोढ़ा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र संतोष कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कूम्पसिंह राठौड़, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता हेमाराम जरमल सहित दिव्यांगजन उपस्थित थे। संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी एवं आरती मिश्रा ने किया।
Hindi News / Jaisalmer / विशेष योग्यजनों को मिली व्हील चेयर, कृत्रिम उपकरण श्रमिकों के बच्चों को मिली छात्रवृति